मशहूर फिल्म निर्माता BR Chopra का बंगला बिका; जानिए कितने करोड़ में हुई डील, कौन है खरीदार
BR Chopra House Sold: बीआर चोपड़ा का बंगला 25,000 वर्ग फुट के क्षेत्र में फैला हुआ है. बता दें कि साल 2008 में बीआर चोपड़ा का मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया था.
BR Chopra House Sold: महाभारत महाकाव्य पर सीरियल बनाने वाले मशहूर डायरेक्टर बीआर चोपड़ा (BR Chopra) का मुंबई के जुहू स्थित बंगला बिक गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, बीआर चोपड़ा (BR Chopra) का यह बंगला 183 करोड़ रुपये में बिका है. यह बंगला 25,000 वर्ग फुट में फैला है. बता दें, साल 2008 में बीआर चोपड़ा का मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया था. उन्होंने अपने करियर में 'धूल का फूल', 'वक्त', 'नया दौर', 'कानून', 'हमराज' और 'निकाह' जैसी फिल्में बनाई हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, बीआर चोपड़ा (BR Chopra) का 25,000 वर्ग फुट में फैले इस बंगले को के रहेजा कॉर्प ने 182.76 करोड़ रुपये में खरीदा है. कंपनी ने बंगले की रजिस्ट्री के लिए 11 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी दी है. के रहेजा कॉर्प ने रेणु चोपड़ा से संपत्ति का खरीदी है, जो बीआर चोपड़ा की बहू और दिवंगत फिल्म निर्माता रवि चोपड़ा की पत्नी हैं. कहा जा रहा है कि इस प्रॉपर्टी को डेवलपर्स ने एक प्रीमियम हाउसिंग प्रोजेक्ट बनाने के लिए खरीदा है.
बीआर चोपड़ा अपना ज्यादातर कारोबार इसी बंगले से चलाते थे. अपने फिल्म एंड टीवी सीरियल मेकिंग के इतिहास में बीआर चोपड़ा ने महाभारत टीवी सीरियल समेत वक्त, नया दौर, द बर्निंग ट्रेन और निकाह समेत कई ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाईं.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
ऐसे तय किया था दिल्ली से मुंबई का सफर
बलदेव राज चोपड़ा यानी बीआर चोपड़ा बंटवारे के बाद दिल्ली और फिर मुंबई चले आए थे. उन्होंने सिने हेराल्ड जर्नल के लिए फिल्म रिव्यू लिखकर अपने करियर की शुरुआत की थी. फिर साल 1949 में, उन्होंने अपनी पहली फिल्म 'कारवाह' बनाई, जो फ्लॉप हो गई थी. हालांकि, इसके बाद बीआर चोपड़ा ने हार नहीं मानी. फिर उन्होंने साल 1951 में, फिल्म 'अफसाना' के साथ अपनी किस्मत आजमाई, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई. इसके बाद बीआर चोपड़ा ने साल 1955 में अपना प्रोडक्शन हाउस बीआर फिल्म्स बनाया. इस प्रोडक्शन हाउस के लिए उनकी पहली फिल्म 'नया दौर' बेहद सफल रही, जिसमें दिलीप कुमार लीड रोल में थे.