Transformers & Rectifiers Share Price: पिछले सत्र की रिकॉर्ड तेजी के बाद शुक्रवार (13 सिंतबर) को घरेलू शेयर बाजार में गिरावट आई. एशियाई बाजारों से कमजोर रुझानों के बीच मुनाफावसूली के कारण सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट आई है. कमजोर बाजार में ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली कंपनी ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स (इंडिया) लिमिटेड को एक बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है. शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसे RRVPNL से 114 करोड़ रुपये का ठेका मिला है. ऑर्डर मिलने की खबर से शेयर में 4.86 फीसदी का उछाल आया है. 2 साल में शेयर ने शेयरधारकों को 1574 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Transformers & Rectifiers Order: ₹114 करोड़ का ऑर्डर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक, Transformers & Rectifiers को 114 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर RRVPNL से हासिल हुआ है. 50 MVA, 132/133 KV के पावर ट्रांसफॉर्मर्स की मैन्युफैक्चरिंग का वर्क ऑर्डर है. ट्रांसफॉर्मर्स की डिलीवरी अगले वित्त वर्ष में होगी. बता दें कि Transformers & Rectifiers देश की लीडिंग ट्रांसफॉर्मर्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है.

ये भी पढ़ें- किसानों से MSP पर मिलेट्स और धान खरीदेगी सरकार, 19 सितंबर से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, जानिए पूरी डीटेल

Transformers & Rectifiers Share History: 1 साल में 345% रिटर्न

दिग्गज ट्रांसफॉर्मर कंपनी के स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो एक हफ्ते में यह 4 फीसदी और 2 हफ्ते में 8 फीसदी गिरा है. वहीं, बीते 3 महीने में शेयर 16 फीसदी लुढ़का है. हालांकि, बीते 6 महीने में स्टॉक 113%, इस साल अब तक 186% और पिछले एक साल में 345 फीसदी चढ़ा है. पिछले 2 साल में शेयर ने 1574% और 3 साल में 2380% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. स्टॉक का 52 वीक हाई 845.70 रुपये है, जो इसने 13 जून 2024 को बनाया था. 52 वीक लो 142.10 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 10,328.71 करोड़ रुपये है.

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)