Layoffs 2023 : CRED के ओनरशिप वाली हैप्पे का बड़ा ऐलान! 35% कर्मचारियों की हुई छंटनी, जानिए डीटेल्स
layoff 2023: क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट प्रोवाइडर (CRED) के ओनरशिप वाली कॉर्पोरेट एक्सपेंस मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म Happay ने रिस्ट्रक्चरिंग प्रोसेस के तहत अपने 35 प्रतिशत कर्मचारियों की कटौती की है.
Layoffs 2023: क्रेड (CRED) की ओनरशिप वाली हैप्पे ने अपने 35 प्रतिशत कर्मचारियों की छटनी की है. न्यूज पोर्टल inc 42 के अनुसार, क्रेड (Cred) की ओनरशिप वाली एक्सपेंस मैनेजमेंट सॉल्यूशंस प्रोवाइडर हैप्पे (Happay) ने अपने सेल्स डिपार्टमेंट , मार्केटिंग, टेक, प्रोडक्ट और ऑपरेशंस जैसे विभागों के कम से कम 160 कर्मचारियों को जॉब से निकाल दिया है. हालांकि कंपनी में कुल 450 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं. जिनमे से अब 160 कर्मचारियों को निकाल दिया गया है.रिपोर्ट के मुताबिक, निकले गए सभी कर्मचारियों को कंपनी तीन महीने के वेतन के साथ बीमा कवरेज के विस्तार और कई लाभ भी देने की बात कही गई है.
CRED के फाउंडर कुणाल शाह का बयान
CRED के फाउंडर कुणाल शाह ने कंपनी को खरीदते समय एक बयान में कहा था कि, प्रोफेशनल एक्सपेंस के साथ क्रेडिट कार्ड खर्च का एक महत्वपूर्ण हिस्सा प्रोफेशनल एक्सपेंस मैनेजमेंट को CRED इकोसिस्टम में लाना हमारे लिए प्रस्ताव का एक अच्छा प्रयास है. जबकि हैप्पे एक अलग यूनिट के रूप में संचालित (operated) होता है. टीम ने अपने इकोसिस्टम का लाभ उठाने, डिस्ट्रीब्यूशन को मजबूत करने, प्रोडक्ट को बढ़ावा देने के लिए CRED के साथ मिलकर काम किया. उन्होंने कहा आर्थिक तंगी से बचाने के लिए यह फैसला लिया जा रहा है. हालांकि सीआरईडी ने हैप्पे में छंटनी पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है. सीआरईडी ने पिछले साल एसएएएस लेंडिंग-एज-ए-सर्विस प्लेटफॉर्म क्रेडिटविद्या को एक अज्ञात राशि के लिए कैश और स्टॉक लेनदेन के मिश्रण में अधिग्रहित किया.
मीशो ने निकाले 251 कर्मचारियों को
घरेलू सोशल कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो ने कर्मचारियों की छटनी करते हुए 5 मई को 251 कर्मचारियों को कंपनी से निकाल दिया था. कंपनी के CEO ने यह फैसला को आर्थिक तंगी से बचाने के लिए लिया था. कंपनी ने जॉब से निकले कुल 251 कर्मचारियों को लेकर कहा की जॉब से प्रभावित सभी लोगों को 'हमारा पूरा समर्थन मिलेगा और उन्हें एक सेपरेशन पैकेज भी दिया जाएगा जिसमें कंपनी पद के आधार पर 2.5 से 9 महीने का पेमेंट देगी, साथ में बीमा लाभ, जॉब प्लेसमेंट में सहयोग और ईएसओपी का लाभ शामिल है
लिंक्डइन ने भी किया 716 कर्मचारियों की छटनी
मीशो के बाद लिंक्डइन (Linkedin )कॉरपोरशन कंपनी ने अपने बिजनेस को और आगे बढ़ाने के लिए 716 कर्मचारियों काम से निकालने का फैसला लिया. कंपनी के CEO रयान रोसलैंस्की ने एक ईमेल के जरिए इसकी जानकारी दी थी. उन्होने कहा कि कंपनी को आगे बढ़ाने में इन कर्मचारियों का बहुत योगदान है. लेकिन कंपनी का संचालन सही तरीके हो इसीलिए हम कंपनी से 716 कर्मचारियों की छटनी कर की योजना बनाई जा रही हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें