इंजीनियरिंग दिग्गज लार्सन एंड टूब्रो ने 10 हजार करोड़ रुपए के बायबैक के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान किया है. बीते हफ्ते इस कंपनी को ऑस्ट्रेलिया से एक 'Significant' ऑर्डर मिला, जिसके दम पर इस स्टॉक ने 52 वीक का नया हाई बनाया. हालांकि, हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में यह शेयर 1.85 फीसदी की गिरावट के साथ 2638 रुपए पर बंद हुआ. आइए बायबैक के बारे में विस्तार से जानते हैं.

10 हजार करोड़ रुपए का करेगी बायबैक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, कंपनी 10 हजार करोड़ रुपए का बायबैक करेगी. शेयर बायबैक के लिए मैक्सिमम प्राइस 3000 रुपए रखा गया है. कंपनी 33333333 शेयर बायबैक खरीदेगी. यह फुली पेड-अप इक्विटी शेयर होगा. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 12 सितंबर फिक्स किया गया है. इससे पहले कंपनी ने अगस्त 2018 में पहली बार 9000 करोड़ रुपए के शेयर बायबैक का ऐलान किया था.

1000-2500 करोड़ रुपए के बीच का मिला ऑर्डर

बीते हफ्ते 21 अगस्त यानी सोमवार को कंपनी को ऑस्ट्रेलिया से Significant ऑर्डर मिला था.  BSE को शेयर की गई सूचना में कंपनी ने कहा कि 1000-2500 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट को इस कैटिगरी में रखा जाता है. 2500-5000 करोड़ रुपए के ऑर्डर को लार्ज ऑर्डर, 5000-7000 करोड़ रुपए के ऑर्डर को मेजर और 7000 करोड़ से ज्यादा ऑर्डर को मेगा कैटिगरी में रखा जाता है.

ऑस्ट्रेलिया से मिला है ऑर्डर 

लार्सन एंड टूब्रो को SCJV से यह ऑर्डर ऑस्ट्रेलिया में मिला है. यह ऑर्डर फैब्रिकेशन एंड सप्लाई ऑफ प्रोसेस एंड पाइप रैक मॉड्यूल को लेकर मिला है. इस पाइप रैक का इस्तेमाल 2.3 MMTPA यूरिया प्लांट में किया जाएगा. इस प्लांट का निर्माण वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के कराथा के 20 किलोमीटर नॉर्थ में किया जा रहा है. लार्सन एंड टूब्रो अगले 32 महीने में 50 हजार मिट्रिक टन मॉड्यूल्स की सप्लाई करेगी.

Larsen and Toubro Share Price History

बीते हफ्ते यह शेयर 2638 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 24 अगस्त को इसने 52 वीक का हाई 2766 रुपए का बनाया. 52 वीक का लो 1690 रुपए है. इस स्टॉक ने एक महीने में 3 फीसदी, तीन महीने में करीब 20 फीसदी, इस साल अब तक 26 फीसदी और एक साल में 40  फीसदी का रिटर्न दिया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें