इस सोलर पावर कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, बाजार खुलने पर रखें नजर; 1 साल में दिया 170% रिटर्न
सोलर और हायब्रिड पावर सेक्टर की कंपनी KPI Green Energy को एक और ऑर्डर मिला है. कारोबार के दौरान यह शेयर नया ऑल टाइम हाई बनाया. 1 साल में 170% उछल चुका है. बाजार खुलने पर यहां नजर रखें.
KPI Green Energy Share: पावर सेक्टर ने बीते कुछ महीनों में अच्छा मूवमेंट दिखाया है. खासकर रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर और इससे जुड़ी हर तरह की कंपनियों के शेयर में अच्छी रैली देखी जा रही है. बाजार बंद होने के बाद गुजरात आधारित सोलर एंड हायब्रिड पावर जेनरेशन कंपनी केपीआई ग्रीन एनर्जी ने एक बड़ा ऑर्डर मिलने की खबर दी है. यह शेयर हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में 1215 रुपए (KPI Green Energy Share Price) पर बंद हुआ.
कंपनी का ऑर्डर बुक दमदार
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकार के मुताबिक, KPI Green Energy को 4.66 MW का नया सोलर पावर प्रोजेक्ट ऑर्डर मिला है. सन ड्रॉप्स एनर्जिया प्राइवेट लिमिटेड केपीआई ग्रीन एनर्जी की सब्सिडियरी है जिसे यह ऑर्डर मिला है. यह सब्सिडियरी कैप्टिव पावर प्रोडक्ट्स (CPP) सेगमेंट को देखती है. इस ऑर्डर के साथ ही कंपनी का टोटल सोलर पावर प्रोजेक्ट ऑर्डर 143+ MW का हो गया है. इस प्रोजेक्ट को FY24-25 में पूरा किया जाएगा.
KPI Green Energy Share Price History
KPI Green Energy का शेयर इस हफ्ते 1215 रुपए पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इसने 1263 रुपए का नया ऑल टाइम हाई बनाया. कंपनी का मार्केट कैप 4400 करोड़ रुपए के करीब है. क्लोजिंग भाव के आधार पर इस शेयर में एक हफ्ते में 7.3 फीसदी, एक महीने में 52 फीसदी, तीन महीने में 40 फीसदी, छह महीने में 135 फीसदी, इस साल अब तक 178 फीसदी और एक साल में 170 फीसदी का उछाल आया है.
KPI Green Energy क्या काम करती है?
KPI Green Energy देश की लीडिंग रिन्यूएबल पावर प्रोड्यूसर और EPC यानी इंजीनियिरंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी है. यह कंपनी सोलर एंड हायब्रिड पावर प्लांट को डेवलप, बिल्ड, ओन, ऑपरेट और मेंटेन करती है. यह एक इंडिपेंडेंट पावर प्रोड्यूसर यानी IPP की तरह काम करती है. गुजरात स्थित इस कंपनी की स्थापना 2008 में हुई थी.