KOO Layoff: कू के कर्मचारियों पर चली है छंटनी की तलवार, कंपनी ने 30% स्टाफ को दिखाया बाहर का रास्ता
KOO Layoff: KOO ने कहा कि "हमने पिछले एक साल में अपने वर्कफोर्स में से 30 फीसदी नौकरियों की कटौती की है और उन्हें कम्पनसेशन पैकेज, हेल्थ बेनेफिट और आउटप्लेसमेंट सेवाएं दिलाई हैं."
(Image: Reuters)
(Image: Reuters)
KOO Layoff: ग्लोबल छंटनी के बीच में भारतीय माइक्रोब्लॉगिंग कंपनी कू (KOO) भी इससे अछूती नहीं रही है. कंपनी ने पिछले कुछ महीनों में अपने 30 फीसदी स्टाफ को बाहर का रास्ता दिखाया है. कंपनी ने गुरुवार को फंडिंग और लेऑफ को लेकर एक बयान जारी किया, जिसमें बताया कि उसने ग्लोबल छंटनी के बीच अपना वर्कफोर्स घटाया है. कंपनी ने बताया कि उसने पिछले एक साल में 30 फीसदी कर्मचारियों को निकाला गया है.
छंटनी पर क्या बोली कंपनी?
कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि "बाजार में मौजूदा स्थिति और ग्लोबल स्लोडाउन की हकीकत के बीच हम भी इससे प्रभावित हुए हैं. दुनिया की कुछ सबसे ज्यादा कमाई करे वाली कंपनियों ने भी हजारों छंटनियां की हैं. हम नई कंपनी हैं और हमें अभी और आगे जाना है. अभी वैश्विक स्तर पर रुख एफिसिएंशी की ओर बना हुआ है, न कि ग्रोथ और बिजनेस पर." कंपनी ने आगे कहा कि "ऐसे वक्त में हर छोटी-बड़ी कंपनी को एफिशिएंट और कन्जर्वेटिव अप्रोच अपनाने की जरूरत है. इसी क्रम में हमने पिछले एक साल में अपने वर्कफोर्स में से 30 फीसदी नौकरियों की कटौती की है और उन्हें कम्पनसेशन पैकेज, हेल्थ बेनेफिट और आउटप्लेसमेंट सेवाएं दिलाई हैं."
बयान में कहा गया कि "इतिहास गवाह है कि हम सबके लिए आगे एक साथ अच्छा वक्त आएगा और हम दुनिया के लिए जो बना रहे हैं, उसे लेकर सकारात्मक हैं. और कू वैश्विक स्तर पर सोशल मीडिया की दुनिया में भारत की जो जगह तैयार कर रहा है, उसे लेकर उत्साहित हैं"
"फंडिंग की जरूरत नहीं"
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फंडिंग को लेकर कंपनी ने कहा कि उन्होंने जनवरी, 2023 में 10 मिलियन डॉलर का फंड इकट्ठा किया था, जिसके बाद अभी उन्हें फंड रेज़ करने की जरूरत नहीं है. कंपनी ने कहा कि उन्हें रेवेन्यू में अच्छी गति दिख रही है और जरूरत पड़ने पर वो आगे इस बारे में विचार करेंगे.
ट्विटर के टक्कर में आई भारतीय सोशल मीडिया कंपनी कू को लॉन्च हुए तीन साल हुए हैं और कंपनी के मुताबिक इसे अब तक 60 मिलियन ऐप डाउनलोड मिले हैं और ये 20 से ज्यादा ग्लोबल भाषाओं में उपलब्ध दूसरा सबसे बड़ा माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है. कू ने सितंबर, 2022 में मॉनेटाइजेशन को लेकर प्रयोग शुरू किए थे और कंपनी का कहना है कि दूसरी सोशल मीडिया कंपनियों की तुलना में उसे डेली एक्टिव यूजर्स के जरिए सबसे ज्यादा एवरेज रेवेन्यू मिल रहा है. कंपनी इसका बिजनेस तैयार करने के लिए लगातार मॉनेटाइजेशन पर काम करने वाली है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:16 PM IST