Highest Tax Playing Companies in India: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022-23 में  17 सितंबर तक ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 8.36 लाख करोड़ रुपए रहा. सालाना आधार पर इसमें 30 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है. इसमें नेट डायरेक्ट टैक्स 7.01 लाख करोड़ रुपए कहा. सालाना आधार पर इसमें 23 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. एडवांस टैक्स कलेक्शन 2.95 लाख करोड़ रुपए रहा है और इसमें सालाना आधार पर 17 फीसदी का उछाल आया है. अभी तक 1 लाख 35 हजार 556 करोड़ का रिफंड जारी किया गया है. पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले यह 83 फीसदी ज्यादा है.

टॉप-5 में दो कंपनियां टाटा ग्रुप की

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टैक्स देने के मामले में टॉप-5 कंपनी की बात करें इस लिस्ट में पहले नंबर पर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, दूसरे नंबर पर टाटा स्टील, तीसरे नंबर पर JSW स्टील, चौथे नंबर पर लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन और पांचवें नंबर पर रिलायंस आती है. छठे नंबर पर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, सातवें नंबर पर इन्फोसिस, आठवें नंबर पर आईटीसी, नौवें नंबर पर हिंदुस्तान जिंक और दसवें पायदान पर एनटीपीसी आती है.

TCS ने सबसे ज्यादा 11536 करोड़ का टैक्स जमा किया

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 31 मार्च 2022 को समाप्त वित्त वर्ष में टीसीएस ने 11536 करोड़ का टैक्स जमा किया. उसके बाद टाटा स्टील ने 11079 करोड़, JSW स्टील ने 8013 करोड़, एलआईसी ने 7902 करोड़ और रिलायंस ने 7702 करोड़ का टैक्स जमा किया है. उसके बाद इंडियन ऑयल ने 7548 करोड़, इन्फोसिस ने 7260 करोड़, आईटीसी ने 4771 करोड़, हिंदुस्तान जिंक ने 4471 करोड़ और एनटीपीसी ने 4366 करोड़ का टैक्स जमा किया है.

मार्केट कैप के लिहाज से टॉप-10 कंपनियां

मार्केट कैप के आधार पर टॉप-10 कंपनियों की बात करें तो बीते सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, अडाणी ट्रांसमिशन और आईटीसी का स्थान रहा.