दूर होगी फेस मास्क की कमी, खादी ग्रामोद्योग करेगा देशभर में सप्लाई
खादी कपड़े का इस्तेमाल कर रहा है जो 70 प्रतिशत नमी मास्क के भीतर ही रखने में सक्षम है.
सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए घर से निकलते समय मास्क का इस्तेमाल करने की सलाह दी है. मास्क की कमी को दूर करने के लिए खादी ग्रामोद्योग (Khadi Gramodyog) सामने आया है. खादी और ग्रामोद्योग आयोग जम्मू-कश्मीर को जल्द ही साढ़े सात लाख दोहरी परत वाले मास्क (Face Masks) की आपूर्ति करेगा. आयोग ने रविवार को एक बयान में यह जानकारी दी.
आयोग ने कहा कि इनमें से पांच लाख मास्क जम्मू जिले में, 1,40,000 पुलवामा , एक लाख मास्क ऊधमपुर और 10,000 मास्क कुपवाड़ा जिले को भेजे जाएंगे.आयोग ने कहा कि सूती कपड़े से बने यह मास्क सात इंच लंबे और नौ इंच चौड़े होंगे. इनका उपयोग बार-बार कर सकेंगे.
मास्क 20 अप्रैल तक इन जिलों के विकास आयुक्तों को भेज दिए जाएंगे, ताकि कोरोना वायरस की रोकथाम में मदद हो सके.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
खादी ग्रामोद्योग के चेयरमैन वी. के. सक्सेना ने कहा, ‘‘आयोग इन मास्क को तैयार करने में विशेष तरह के खादी कपड़े का इस्तेमाल कर रहा है जो 70 प्रतिशत नमी मास्क के भीतर ही रखने में सक्षम है. इससे सांस के लिए आसानी से हवा भी आ जा सकती है.’’ उन्होंने कहा कि यह मास्क हाथ से धुने और बुने खादी कपड़े से बनाया है. इनका दोबारा उपयोग किया जा सकता है. इन्हें धोया जा सकता है और यह पूरी तरह पर्यावरण अनुकूल हैं.