Q4 में 34 फीसदी बढ़ा Kalyan Jewellers का रेवेन्यू, भारत में खोले 75 नए शोरूम, एक साल में शेयर ने दिया 311% रिटर्न
Kalyan Jewellers Q4 Business Update: कल्याण ज्वेलर्स ने हाल ही में खत्म हुए वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का बिजनेस अपडेट जारी किया है. चौथी तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू में 34 फीसदी का उछाल आया है.
Kalyan Jewellers Q4 Business Update: देश की अग्रणी ज्वेलिरी कंपनी कल्याण ज्वेलर्स ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही का अपना बिजनेस अपडेट जारी किया है. स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक मार्च को खत्म हुई तिमाही में कंपनी के कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में 34 फीसदी का उछाल आया है. यही नहीं, सोने के दामों में बढ़ोत्तरी के बावजूद मांग में मजबूती बनी हुई है. इस कारण 31 मार्च को खत्म हुए वित्त वर्ष (FY 2024) में कंपनी के कंसो रेवेन्यू में कुल 31 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई है. हालांकि, कंपनी ने अभी चौथी तिमाही और वित्तीय वर्ष के रेवेन्यू के आधिकारिक आंकड़े जारी नहीं किए हैं.
Kalyan Jewellers Business Update: सोने की कीमतों में तेजी के बावजूद रेवेन्यू में हुई बढ़ोत्तरी
कल्याण ज्वेलर्स ने वित्तीय वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में 3400 करोड़ रुपए का रेवेन्यू दर्ज किया था. वहीं, पूरे वित्त वर्ष (FY23) में 14,109.33 करोड़ रुपए का रेवेन्यू दर्ज किया था. कल्याण ज्वेलर्स के भारत और मध्य पूर्व में कुल 253 शोरूम है. कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा है, '"हाल ही में खत्म हुई तिमाही कंपनी के लिए बहुत उत्साहजनक रही है, तिमाही के दूसरे हाफ में सोने की कीमत में तेज वृद्धि के बावजूद भारत और मध्य पूर्व में हमारे सभी बाजारों में ग्राहकों की संख्या और रेवेन्यू में लगातार मजबूत गति देखी गई है."
Kalyan Jewellers Business Outlook: भारतीय ऑपरेशन्स के रेवेन्यू में 38 फीसदी की बढ़ोत्तरी
कल्याण ज्वैलर्स ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में भारतीय ऑपरेशन्स में लगभग 38 प्रतिशत (YOY) की राजस्व वृद्धि देखी गई. इसमें ज्यादातर सेम स्टोर सेल्स ग्रोथ और जमीन पर मजबूत परिचालन गति का योगदान है. वहीं, वित्तीय वर्ष 2023-24 में भारत के बिजनेस में पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 36 फीसदी की रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की है. कंपनी के मुताबिक अक्षय तृतीय, वेडिंग और फेस्टिव सीजन के दौरान एडवांस कलेक्शन में अच्छा ट्रेंड देखने को मिल रहा है.
Kalyan Jewellers Business Outlook: शेयर एक साल में दे चुका है 311.46 फीसदी का रिटर्न
कल्याण ज्वेलर्स वित्तीय वर्ष 2024-25 में भारत में कम से कम 130 नए शोरूम और अमेरिका और मध्य पूर्व में छह नए शोरूम लॉन्च करेगी. FY24 में कंपनी ने 71 शोरूम लॉन्च किए थे, जिसके बाद भारत, मिडिल ईस्ट को मिलाकर कुल 253 शोरूम हो गए हैं. कल्याण ज्वेलर्स का शेयर शुक्रवार को 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ 429.15 रुपए पर बंद हुआ. वहीं, पिछले एक साल में कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 311.46 फीसदी का रिटर्न दिया है.