Kalpataru Projects को मिले ₹2217 करोड़ के नए ऑर्डर, 6 महीने में 31% रिटर्न, अब तक कुल ₹10616 करोड़ के ठेके
Kalpataru Projects Share: 16 अक्टूबर को शेयर 5% चढ़कर 691.90 रुपये पर बंद हुआ. 6 महीने में शेयर का रिटर्न 30 फीसदी से ज्यादा रहा.
Kalpataru Projects Share: कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड (KPIL) को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 2,217 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं. केपीआईएल ने शेयर बाजार को बताया कि उसके ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) कारोबार को भारत और विदेशी बाजारों में 1,993 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं. दूसरी ओर बिल्डिंग व फैक्ट्रीज (B&F) सेगमेंट को घरेलू बाजार में 224 करोड़ रुपये के नए ठेके मिले हैं. 16 अक्टूबर को शेयर 5% चढ़कर 691.90 रुपये पर बंद हुआ.
10,616 करोड़ रुपये तक कुल ठेके
केपीआईएल के मैनेजिंग डारेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिस (CEO) मनीष मोहनोत ने कहा, हम महत्वपूर्ण ठेके पाकर खुश हैं, जिसके चलते चालू वित्त वर्ष में हमें मिले कुल ठेके 10,616 करोड़ रुपये तक पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा कि कंपनी के टीएंडडी कारोबार को वित्त वर्ष 2023-24 में अबतक लगभग 5,400 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं.
ये भी पढ़ें- नई तकनीक से करें केले की खेती, 60 दिन पहले तैयार होगी फसल, बढ़ेगा मुनाफा
कंपनी का बिजनेस
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड (Kalpataru Projects International Ltd) पावर ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन, ऑयल एंड गैस पाइपलाइन, रेलवे, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, सिविल कांट्रैक्टिंग और वेयरहाउस एंड लॉजिस्टिक्स बिजनेस में है. कंपनी का ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार उसकी आमदनी में बड़ी भूमिका निभाता है.
6 महीने में 20% से ज्यादा रिटर्न
कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल के शेयर ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है. 6 महीने में शेयर का रिटर्न 30 फीसदी से ज्यादा रहा. वहीं, एक महीने में 5 फीसदी की तेजी आई. हालांकि, इस साल अभी तक शेयर 32 फीसदी बढ़ा है.
06:48 PM IST