रेलवे के लिए वैगन्स बनाने वाली कंपनी का मुनाफा 40% बढ़ा, 2 साल में दिया 1000% रिटर्न
Jupiter Wagons Q1 Results: रेलवे के लिए वैगन्स बनाने वाली कंपनी ज्युपिटर वैगन्स ने पहली तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. प्रॉफिट 40.3% उछाल के साथ 89.23 करोड़ रुपए रहा.
Railway Stock: वैगन्स बनाने वाली दिग्गज कंपनी ज्युपिटर वैगन्स ने पहली तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. सालाना आधार पर 19.4% उछाल के साथ 902.19 करोड़ रुपए का रेवेन्यू रहा. प्रॉफिट 40.3% उछाल के साथ 89.23 करोड़ रुपए रहा. EPS यानी हर शेयर पर कमाई 2.16 रुपए रही. यह शेयर 3 फीसदी की गिरावट के साथ 625 रुपए (Jupiter Wagons Share Price) पर बंद हुआ. 2 साल में इस स्टॉक ने करीब 1000 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Jupiter Wagons Result Updates
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, पहली तिमाही में ज्युपिटर वैगन्स का EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 32.4% उछाल के साथ 128.86 करोड़ रुपए रहा. एबिटा मार्जिन 150bps सुधार के साथ 14.4% रहा. प्रॉफिट मार्जिन 150bps सुधार के साथ 9.9% रहा.
Jupiter Wagons Order Book
कंपनी ने कहा कि 30 जून 2024 के आधार पर उसका ऑर्डर बुक 7028.34 करोड़ रुपए है. Q1 में कंपनी ने 800 करोड़ रुपए QIP के जरिए जुटाया है. कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर विवेक लोहिया ने कहा कि वैगन्स बिजनेस से कंपनी का 80% रेवेन्यू आया है. कंपनी अब रेलवे कंपोनेंट, कमर्शियल व्हीकल्स, ब्रेक डिस्क, ब्रेक सिस्टम और कंटेनर बिजनेस में भी डायवर्सिफिकेशन कर रही है.
Jupiter Wagons Share Price History
Jupiter Wagons कंप्रिहेंसिव मोबिलिटी सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है. यह फ्रेट वैगन्स, लोकोमोटिव, पैसेंजर कोच, मेट्रो कोच समेत कई तरह के प्रोडकट्स् बनाती है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने तीन महीने में 50 फीसदी, छह महीने में 60 फीसदी, इस साल अब तक 95 फीसदी, एक साल में करीब 200 फीसदी और दो साल में करीब 1000 फीसदी का रिटर्न दिया है.