JSW Energy Update: जेएसडब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड को झटका लगा है. कंपनी को सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SECI) से 500 मेगावाट/1000 मेगावाट बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम प्रोजेक्ट्स के लिए टैरिफ मंजूरी नहीं मिली है. बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में जेएसडब्लू एनर्जी का शेयर एक फीसदी की गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुआ था.

JSW Energy Update 2023 में प्रोजेक्ट के लिए मिला था लेटर ऑफ अवॉर्ड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी ने 19 जनवरी, 2023 को SECI से इन प्रोजेक्ट्स के लिए लेटर ऑफ अवार्ड (एलओए) मिलने की सूचना अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में दी थी. एसईसीआई ने इन प्रोजेक्ट्स के लिए टैरिफ को मंजूरी देने के लिए केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग (सीईआरसी) के पास एक याचिका दायर की थी. सीईआरसी ने 2 जनवरी, 2025 को अपने आदेश में प्रस्तावित टैरिफ को मंजूरी नहीं दी. 

JSW Energy Update: आदेश के खिलाफ अपील दायर करेगी कंपनी  

JSW Energy की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक आयोग का कहना है कि  प्रस्तावित टैरिफ मौजूदा बाजार मूल्यों के मुताबिक नहीं है क्योंकि एसईसीआई ने बैटरी एनर्जी स्टोरेज खरीद समझौते और बैटरी एनर्जी स्टोरेज बिक्री समझौते पर साइन करने में देरी की है.जेएसडब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड इस आदेश के खिलाफ अपील दायर करने की तैयारी में है. जेएसडब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड भारत की प्रमुख बिजली उत्पादन कंपनियों में से एक है. कंपनी की स्थापित क्षमता 9,158 मेगावाट है. 

JSW Energy Update: गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर, सालभर में दिया 48.49% रिटर्न

JSW Energy लिमिटेड का शेयर BSE पर 1.01% या 6.50 अंक टूटकर 634.45 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 1.25 % या आठ अंकों की गिरावट के साथ 633 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 804.90 रुपए और 52 वीक लो 407.80 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी का शेयर 12.70% तक टूट चुका है. वहीं, पिछले एक साल में 48.49% रिटर्न दिया है. JSW Energy का मार्केट कैप 1.11 लाख करोड़ रुपए है.