वीकेंड में सीमेंट कंपनी ने दी दो Dividends की सौगात, जानिए रिकॉर्ड डेट, Q4 में 101% बढ़ा मुनाफा
JK Cements Q4 Results, Dividend: जे.के.सीमेंट्स ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. साथ ही कंपनी ने दो डिविडेंड्स का ऐलान किया है. जानिए डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट.
JK Cements Q4 Results, Dividend: ग्रे और व्हाइट सीमेंट बनाने वाली कंपनी जेके सीमेंट (JK Cement) ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. साथ ही कंपनी ने निवेशकों को एक नहीं दो डिविडेंड की सौगात दी है. जेके सीमेंट्स ने 150 फीसदी डिविडेंड की घोषणा की है. ग्रे सीमेंट प्रोडक्शन के 50 साल पूरे होने और व्हाइट सीमेंट प्रोडक्शन के 40 साल पूरे होने पर 50 फीसदी स्पेशल डिविडेंड का ऐलान किया है. ऐसे में कंपनी द्वारा निवेशकों को कुल 200 फीसदी डिविडेंड दिया जाने वाला है.
JK Cements Q4 Results, Dividend: 15 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड, पांच रुपए प्रति शेयर स्पेशल डिविडेंड का ऐलान
जेके सीमेंट्स की रेगुलेटरी फाइलिंग्स के मुताबिक कंपनी के बोर्ड ने 15 रुपए प्रति इक्विटी शेयर यानी 150 फीसदी डिविडेंड और पांच रुपए प्रति शेयर यानी 50 फीसदी के स्पेशल डिविडेंड की मंजूरी दी है. इसके लिए कंपनी द्वारा 10 जुलाई 2024 रिकॉर्ड डेट तय की गई है. कंपनी की 30वीं सालाना जनरल मीटिंग में इसकी मंजूरी ली जाएगी. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक डिविडेंड का भुगतान 15 अगस्त 2024 तक कर दिया जाएगा. जे.के.सीमेंट्स की 30वीं सालाना मीटिंग 19 जुलाई 2024 को होगी.
JK Cements Q4 Results: चौथी तिमाही में 101 फीसदी बढ़ा कंपनी का नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी आया उछाल
वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में जे.के.सीमेंट्स के नेट प्रॉफिट में 101 फीसदी उछाल आया है. कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 109.52 करोड़ रुपए से बढ़कर 219.75 करोड़ रुपए हो गया है. जे.के.सीमेंट्स का कंसो रेवेन्यू में 11 फीसदी बढ़ोत्तरी हुई है. ऑपरेशन्स से रेवेन्यू 2,777.88 करोड़ रुपए से बढ़कर 3105.77 करोड़ रुपए हो गया है. वित्त वर्ष 2024 की बात करें तो कंपनी का मुनाफा 423.57 करोड़ रुपए से बढ़कर 790.83 करोड़ रुपए हो गया है.
JK Cements Share Price: गिरावट के साथ बंद हुआ था कंपनी का शेयर, सालभर में दिया 25.43 फीसदी रिटर्न
शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान BSE पर जेके सीमेंट्स का शेयर 39.75 अंक फिसलकर 3835.85 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर शेयर 1.24 फीसदी करेक्शन के साथ 3815.95 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी के शेयर का 52 वीक हाई 4,575 रुपए और 52 वीक लो 2,893 रुपए है. पिछले एक साल में जेके सीमेंट्स का शेयर 11.44 फीसदी और एक साल में लगभग 25.43 फीसदी का रिटर्न दिया है. जे.के.सीमेंट्स का मार्केट कैप 29.55 हजार करोड़ रुपए है.