Jio Financial Q1 Results: रिलायंस समूह की कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ छह प्रतिशत घट गया है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक पहली तिमाही में कंपनी के आय में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जियो फाइनेंशियल्स की ब्याज से आय सालाना आधार पर 202 करोड़ रुपए से घटकर 162 करोड़ रुपए हो गई है.    

Jio Financial Q1 Results: 332 करोड़ रुपए से घटकर 313 करोड़ रुपए रहा कंपनी का शुद्ध मुनाफा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में जियो फाइनेंशियल सर्विस का शुद्ध मुनाफा 313 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी ने एक साल पहले की समान तिमाही में 332 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था. जियो फाइनेंशियल की कुल आय अप्रैल-जून अवधि में मामूली बढ़त के साथ 418 करोड़ रुपये हो गई जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 414 करोड़ रुपये थी. आलोच्य अवधि में कंपनी का कुल व्यय भी बढ़कर 79 करोड़ रुपये हो गया जो अप्रैल-जून, 2023 में 54 करोड़ रुपये था. 

Jio Financial Q1 Results: मनी मैनेजमेंट और ब्रोकिंग कारोबार शुरू करने वाली है कंपनी

कंपनी को हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक से प्रमुख निवेश कंपनी (सीआईसी) के तौर पर परिचालन की अनुमति मिली है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड से अलग कंपनी के तौर पर सूचीबद्ध की गई जियो फाइनेंशियल सर्विसेज निवेश एवं वित्तपोषण, बीमा ब्रोकिंग, भुगतान बैंक और भुगतान मंच सेवा के कारोबार में लगी हुई है.  ब्लैकरॉक के साथ 50:50 भागीदारी वाली संयुक्त उद्यम कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज जल्द ही धन प्रबंधन और ब्रोकिंग कारोबार शुरू करने जा रही है.

सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान जियो फाइनेंशियल्स का शेयर BSE पर 1.40 फीसदी या 4.90 अंक चढ़कर 355.25 रुपए पर बंद हुआ है. 

न्यूज एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ