कोलकाता मेट्रो प्रोजेक्ट में इस कंपनी के स्टील का हुआ इस्तेमाल, 1 साल में शेयर दे चुका है 110% रिटर्न
Kolkata Metro Project: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस महीने की शुरुआत में पानी के भीतर मेट्रो प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया था.
Jindal Stainless Share Price: जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड (Jindal Stainless Ltd) ने कोलकाता मेट्रो के ‘एस्प्लेनेड-हावड़ा मैदान’ सेक्शन के लिए 75 टन उच्च गुणवत्ता वाले इस्पात की आपूर्ति की है. कोलकाता मेट्रो (Kolkata Metro) का यह हिस्सा हुगली नदी में पानी के भीतर से गुजरता है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस महीने की शुरुआत में पानी के भीतर मेट्रो प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया था.
इस स्टील में नहीं लगती जंग
जिंदल स्टेनलेस ने एक बयान में कहा कि उसने प्रोजेक्ट के तहत कोच और इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने के लिए 75 टन उच्च गुणवत्ता वाले ‘एसएस 301 एलएन’(SS 301LN) श्रेणी के स्टेनलेस स्टील की आपूर्ति की. ‘एसएस 301 एन’ में जंग नहीं लगती है, जिस वजह से इसे नियमित मरम्मत और रखरखाव की जरूरत नहीं होती.
ये भी पढ़ें- ₹240 तक जाएगा ये Defence PSU Stocks, ब्रोकरेज ने दी Buy की सलाह, सालभर में दे चुका है 104% रिटर्न
Jindal Stainless Share Price History
आयरन एंड स्टील कंपनी जिंदल स्टेनलेस एक मल्टीबैगर स्टॉक है. स्टॉक का 52 वीक हाई 707.65 और लो 255 है. कंपनी का मार्केट कैप 54,807.81 करोड़ रुपये है. 15 मार्च को शेयर 665.60 के स्तर पर बंद हुआ. एक महीने में शेयर 11 फीसदी, 3 महीने में 23 फीसदी और 6 महीने में 35 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक साल में इसने 110 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया जबकि 2 वर्ष में 279 फीसदी बढ़ा है.
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)