डाइवर्सिफाइड बिजनेस करने वाले आईटीसी समूह का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 3.84 प्रतिशत बढ़कर 3,209.07 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी का कुल कारोबार अक्टूबर से दिसंबर 2018 तिमाही में 15.09 प्रतिशत बढ़कर 11,340.15 करोड़ रुपये हो गया. 1 साल पहले इसी तिमाही में कंपनी ने 9,852.74 करोड़ रुपये का कारोबार किया था जबकि तब उसका शुद्ध लाभ 3,090.20 करोड़ रुपये रहा था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में यह जानकारी दी है. इसमें कहा गया है कि इस दौरान कंपनी का कुल खर्च 7,446.46 करोड़ रुपये रहा जबकि एक साल पहले इसी दौरान उसका खर्च 6,377.90 करोड़ रुपये रहा था.

इससे पहले 30 सितंबर को खत्म तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 11.9 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई थी, जोकि 2,954.67 करोड़ रुपये रही. जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 2,639.84 करोड़ रुपये रही. कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. 

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी के परिचालन राजस्व में 15.5 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और यह 11,272.51 करोड़ रुपये रही, जबकि इसके पिछले साल की समान तिमाही में यह 9,763.92 करोड़ रुपये रही.

कंपनी के सिगरेट कारोबार से प्राप्त राजस्व में सितंबर तिमाही के दौरान 10.36 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जोकि 5,026.06 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 4,554.21 करोड़ रुपये रही.