ITC को 1 बिस्किट के लिए चुकाने पड़े 1 लाख रुपए, पैकेट में 16 की जगह केवल 15 बिस्किट
113 साल पुरानी FMCG कंपनी ITC को 1 बिस्किट के बदले 1 लाख का जुर्माना भरना पड़ा. दरअसल Sunfeast Marie Light बिस्किट पैकेज में 1 बिस्किट कम थी. उपभोक्ता कंज्यूमर फोरम पहुंच गया और कंपनी पर पेनाल्टी लगा दी गई.
कभी-कभी एक छोटी सी गलती की भारी कीमत चुकानी होती है. एक ऐसी ही गलती हुई 113 साल पुरानी FMCG कंपनी ITC से. किसी एक पैकेट में 1 बिस्किट कम रहने के कारण कंपनी को हर्जाने के रूप में 1 लाख रुपए देने पड़ गए. चेन्नई के एक उपभोक्ता ने बिस्किट पैकेट में एक बिस्किट कम रहने के कारण कंपनी के खिलाफ शिकायत कर दी थी. अब इस मामले में फैसला आया है.
16 की जगह पैकेट में केवल 15 बिस्किट
आईटीसी Sunfeast Marie Light ब्रांड के नाम से बिस्टिक बेचती है. इस पैकेट में कुल 16 बिस्किट होते हैं. उपभोक्ता ने अपनी शिकायत में कहा कि पैकेट में केवल 15 बिस्किट थे. उपभोक्ता ने अपनी शिकायत में कहा कि एक बिस्किट की कीमत 75 पैसे के करीब होती है. एक बिस्किट घटाकर कंपनी ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी कर रही है.
🍪ITC : 1 बिस्किट कम, ₹1 लाख का जुर्माना🔥
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 6, 2023
- Sunfeast Marie Light में एक Biscuits कम होने का मामला
- #Chennai के एक निवासी ने दर्ज कराया मामला, एक पैकेट में सिर्फ 15 बिस्किट मिले...
जानिए पूरी डिटेल्स इस वीडियो में...@Nupurkunia #ITC #Viral pic.twitter.com/CiA5zWN5vs
2 ग्राम कम निकला वजन
कंपनी की तरफ से कहा गया कि पैकेट में बिस्किट की काउंटिंग नहीं रखी जाती है. कंपनी वजन के आधार पर बिस्किट पैकेट बेचती है. हालांकि, जिस पैकेट को लेकर यह शिकायत दर्ज कराई गई थी, उसका वजन 74 ग्राम होता है लेकिन जांच के दौरान वह 72 ग्राम ही निकला. जिसके बाद 1 लाख रुपए की पेनाल्टी लगाई गई. यह पेनाल्टी मद्रास कंज्यूमर कोर्ट की तरफ से लगाई गई है.
TRENDING NOW
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:49 AM IST