ITC डीमर्जर को लेकर बड़ी खबर, 99.6% शेयर होल्डर्स ने प्रस्ताव को दी मंजूरी
ITC Demerger को लेकर बड़ी खबर आ रही है. 99.6% शेयर होल्डर्स ने डीमर्जर के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. एक्सचेंज और CCI यानी कॉम्पिटिशन कमीशन से मंजूरी पहले ही मिल चुकी है.
ITC के डीमर्जर को लेकबर बड़ी खबर आ रही है. आज की बैठक में 99.6% शेयर होल्डर्स ने डीमर्जर के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इसी प्रस्ताव को लेकर शेयर होल्डर्स की अहम बैठक हुई थी. डीमर्जर पर एक्सचेंज और CCI यानी कॉम्पिटिशन कमीशन से मंजूरी पहले ही मिल चुकी है. आज आईटीसी का शेयर करीब डेढ़ फीसदी की तेजी के साथ 436 रुपए पर बंद हुआ.
सरकार के पास है ITC में 7.82% हिस्सेदारी
बता दें कि ITC में सरकार के पास 7.82% की हिस्सेदारी है. डीमर्जर प्रस्ताव को सरकार ने भी मंजूरी दी है. बता दें कि इसके तहत कंपनी होटल बिजनेस को कंपनी से अलग करेगी. ऐसा माना जा रहा है कि होटल बिजेनस को अलग करने से वैल्यु अनलॉकिंग होगी.
ITC के 10 शेयर के बदले आईटीसी होटल का 1 शेयर मिलेगा
जानकारी के मुताबिक, डीमर्जर के बाद होटल बिजनेस को लेकर जो एंटिटी बनेगी उसमें 40% हिस्सेदारी ITC की होगी. प्रस्ताव के मुताबिक, अगर किसी निवेशक के पास आईटीसी का 10 शेयर होगा तो उसे होटल बिजनेस वाली एंटिटी का 1 शेयर दिया जाएगा. ITC Hotels को ब्रांड नेम इस्तेमाल करने के लिए रॉयल्टी देनी होगी.