इरफान खान स्टारर अंग्रेजी मीडियम (Angrezi Medium) रिलीज से ठीक पहले लीक हो गई है. शुक्रवार को फिल्म की रिलीज से ठीक एक घंटे पहले फिल्म को तमिलरॉकर्स (Tamilrockers) ने ऑनलाइन लीक कर दिया. पायरेसी के लिए मशहूर तमिलरॉकर्स पर अक्सर फिल्में रिलीज से पहले ही लीक होती रही हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इरफान खान (Irrfan Khan), करीना कपूर खान, राधिका मदान स्टारर फिल्म अंग्रेजी मीडियम देशभर में रिलीज हुई है. फिल्म का Trailer आने के बाद से ही काफी चर्चा में थी. इसे दर्शकों ने भी काफी पसंद किया था. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, अंग्रेजी मीडियम को एचडी (HD) क्वॉलिटी में तमिलरॉकर्स (Tamil Rockers), टेलीग्राम (Telegram) पर लीक किया गया है. लीक होने के बाद फिल्म को फ्री में इन प्लेटफॉर्म्स पर देखा जा सकता है. मुफ्त डाउनलोड और ऑनलाइन लिंक इन साइट्स पर दिया गया है.

अंग्रेजी मीडियम मूवी डाउनलोड HD में, अंग्रेजी मीडियम मूवी डाउनलोड इन FilmyWap, अंग्रेजी मीडियम मूवी डाउनलोड 480p, अंग्रेजी मीडियम डाउनलोड filmyzilla, अंग्रेजी मीडियम मूवी डाउनलोड mp4 में से कुछ ऐसे टर्म्स हैं जिसका इस्तेमाल लीक हुए फिल्म को ऑनलाइन (Online) सर्च के लिए किया गया है. 

तमिलरॉकर्स की बात करें तो कुछ समय से इस वेबसाइट पर लगाम लगाने की कोशिश की जा रही है. लेकिन कोई रिसल्ट नहीं निकला. इस तरह की साइट्स भले ही यूजर्स के लिए यूजफूल होती है. लेकि,न इससे फिल्मों के कारोबार पर भारी नुकसान होता है. फिल्म के लीक होने से बड़ी फिल्मों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. तमिलरॉकर्स एक टॉरेंट वेबसाइट है जो गैरकानूनी तरीके से बॉलीवुड, टॉलीवुड, हॉलीवुड फिल्मों को डाउनलोड करके ऑनलाउन अपलोड करती है.

फिल्म को पहले ही कोरोना की वजह से झटका लगा है. दिल्ली, जम्मू-कश्मीर और केरल में फिल्म को रिलीज नहीं किया गया है. ऐसे में ऑनलाइन लीक होने से फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर पड़ सकता है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

अंग्रेजी मीडियम में इरफान खान, करीना कपूर और राधिका मदान मुख्य भूमिका में हैं. उनके अलावा दीपक डोबरियाल, पंकज त्रिपाठी, रणवीर शौरी भी सपोर्टिंग कास्ट के तौर पर फिल्म में हैं. ये फिल्म हिंदी मीडियम का सीक्वल है जिसमें इरफान खान के साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर मुख्य किरादार में नजर आई थीं. इस फिल्म में बाप बेटी के रिशते को बहुत की खूबसुरती से दर्शाया गया है. फिल्म के कंटेंट को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.