IREDA Q1FY25 Results: बाजार बंद होने के बाद नवरत्न पावर पीएसयू (Navratna Power PSU) इंडियन रिन्युएबल एनर्जी डेवलपमेंट एंजेंसी लिमिटेड (IREDA) ने जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में सरकारी कंपनी का मुनाफा 30 फीसदी बढ़कर 338 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले समान तिमाही में मुनाफा 294.58 करोड़ रुपये था. वहीं, IREDA ने जून तिमाही में 9,136 करोड़ रुपये के लोन जारी किए. मल्टीबैगर पावर पीएसयू ने शेयरधारकों को सिर्फ 6 महीने में 115 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है.

IREDA Q1 Results: 32% बढ़ी कमाई

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, FY25 की ग्रीन फाइनेंसिंग NBFC का रेवेन्यू 32 फीसदी बढ़कर 1510.28 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले समान तिमाही में रेवेन्यू 1143.21 करोड़ रुपये था. NBFC ने जून तिमाही में 5,320 करोड़ रुपये के लोन डिस्बर्स किए. लोन डिस्बर्समेंट में 66 फीसदी की ग्रोथ रही. एक साल पहले समान तिमाही में 3,174 करोड़ रुपये के लोन डिस्बर्स किए गए थे.

ये भी पढ़ें- Defence PSU के लिए गुड न्यूज! DRDO के साथ मिल बनाएगी Astra MK II मिसाइल, ₹3000 करोड़ की होगी डील

30 जून 2024 को समाप्त तिमाही में कुल लोन बुक आउटस्टैंडिंग 33.77 फीसदी बढ़कर 63,150 करोड़ रुपये रहा. FY24 की अप्रैल-जून तिमाही में यह 47,207 करोड़ रुपये था. NBFC का नेटवर्थ 45 फीसदी बढ़कर 9110 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले समान तिमाही में यह 6290  करोड़ रुपये था.

IREDA Share History

पावर पीएसयू का शेयर शुक्रवार (12 जुलाई) को 0.37 फीसदी बढ़कर 284.65 के स्तर पर बंद हुआ. शुक्रवार को कारोबार के दौरान स्टॉक ने लगातार दूसरे दिन ऑल टाइम हाई बनाया. स्टॉक का 52 वीक हाई 304.60 है. मल्टीबैगर पावर पीएसयू ने शेयरधारकों को सिर्फ 6 महीने में 115 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है. एक हफ्ते में स्टॉक 25 फीसदी, 2 हफ्ते में 50 फीसदी और एक महीने में 56 फीसदी चढ़ा है. वहीं, 3 महीने में यह 70 फीसदी और साल 2024 में अब तक 172 फीसदी उछला है.