इस PSU कंपनी को भी मिला 'Navratna' का दर्जा, स्टॉक 1 साल में दे चुका है 200% से ज्यादा रिटर्न
Ircon gets Navratna status: वित्त मंत्रालय की मंजूरी के बाद इरकॉन इंटरनेशनल 15वीं 'नवरत्न' सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइस (CPSE) हो गई है. CPSEs की लिस्ट में ओएनजीसी विदेश 14वीं नवरत्न कंपनी थी.
IRCON a CPSE under Ministry of Railways gets Navratna Status
IRCON a CPSE under Ministry of Railways gets Navratna Status
Ircon gets Navratna status: सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर की PSU कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल (IRCON) को 'नवरत्न' का दर्जा मिला है. इरकॉन ने गुरुवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी. वित्त मंत्रालय की मंजूरी के बाद इरकॉन इंटरनेशनल 15वीं 'नवरत्न' सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइस (CPSE) हो गई है. CPSEs की लिस्ट में ओएनजीसी विदेश 14वीं नवरत्न कंपनी थी. रेल मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली CPSE इरकॉन का वित्त वर्ष 2023 के दौरान इसका सालाना टर्नओवर 10,750 करोड़ और नेट प्रॉफिट 765 करोड़ रुपये रहा.
'नवरत्न' कंपनियों की लिस्ट में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड, हिंस्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, एमटीएनएल, नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड, एनबीसीसी, एनएमडीसी, रेल विकास निगम लिमिटेड, राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड, शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, ओएनजीसी विदेश जैसी कंपनियां शामिल हैं. इरकॉन को नवरत्न का दर्ज दिए जाने के बाद देश में कुल 15 नवरत्न कंपनियां (Navratna CPSE) हो गई हैं.
बता दें, नवरत्न बनने के लिए कंपनी का पहले मिनीरत्न स्टेटस होना चाहिए. साथ ही इनके बोर्ड में चार स्वतंत्र निदेशक होने भी जरूरी है. इसके अलावा कंपनी को नेट वर्थ, नेट प्रॉफिट, कुल उत्पादन लागत, मैनपावर लागत, सर्विस लागत, PBDIT जैसे कई मानकों में 100 में से 60 अंक हासिल करना जरूरी होता है.
Ircon: शेयर में 6 महीने में पैसा डबल
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
रेल मंत्रालय के अंतर्गत सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल का शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर रहा है. बीते 6 महीने में शेयर का रिटर्न 132 फीसदी रहा है. यानी, 6 महीने में 1 लाख रुपये की वैल्यू आज की तारीख में 2.32 लाख से ज्यादा हो गई है. 12 अक्टूबर 2023 को शेयर का भाव मामूली गिरावट के साथ 135.90 पर बंद हुआ. वहीं, बीते 1 साल में इस स्टॉक में निवेशकों को 215 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिल चुका है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:59 PM IST