Infosys ने किया उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन, 10.4% बढ़ा मुनाफा
देश की प्रमुख आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने शुक्रवार को अपने तिमाही नतीजे घोषित किए.
देश की प्रमुख आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने शुक्रवार को अपने तिमाही नतीजे घोषित किए, जिसके मुताबिक कंपनी ने मार्च 2019 को समाप्त तिमाही के दौरान मुनाफे में पिछले साल के मुकाबले 10.4% की बढ़ोतरी दर्ज की है. इस दौरान कंपनी ने कुल 4074 करोड़ रुपये का संचयी लाभ कमाया.
इंफोसिस के ये नतीजे बाजार के अनुमानों के मुकाबले बहुत अच्छे हैं. एक साल पहले की समान तिमाही के दौरान इंफोसिस ने कुल 3957 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था.
जी बिजनेस की लाइव स्ट्रीमिंग देखें यहां :
इस दौरान इंफोसिस की नेट सेल 19.1 प्रतिशत बढ़कर 21539 करोड़ रुपये हो गई. पिछले साल की समान तिमाही के दौरान कंपनी की नेट सेल 18083 करोड़ रुपये थी. डॉलर की मद में कंपनी की बिक्री में 9.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इंफोसिस ने 10.50 रुपये प्रति शेयर का लाभांश देने की घोषणा की है.