Infosys Q3 Results: बाजार बंद होते ही आए IT दिग्गज के नतीजे, मुनाफा 11.46% बढ़कर 6806 करोड़ पर, रेवेन्यू गाइडेंस बढ़ाया
आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी Infosys Ltd ने गुरुवार को अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी किए हैं. सालाना आधार पर कंपनी के प्रॉफिट और आय में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कंपनी ने FY25 के लिए मार्जिन गाइडेंस को 20-22% पर बरकरार रखा है.
Infosys Q3 Results: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी Infosys Ltd ने गुरुवार को अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी किए हैं. सालाना आधार पर कंपनी के प्रॉफिट और आय में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. दिसंबर तिमाही में Infosys की कंसॉलिडेटेड आय 40,986 करोड़ से बढ़कर 41,764 करोड़ (तिमाही दर तिमाही) हो गई है. अनुमान 41,370 करोड़ का था. कंसो मुनाफा 6,806 करोड़ पर रहा है. अनुमान 6,770 करोड़ का था.
EBIT तिमाही दर तिमाही आधार पर 8,649 करोड़ से बढ़कर 8,912 करोड़ पर रहा है. तिमाही आधार पर मार्जिन 21.1% से बढ़कर 21.3% पर रहा है.
Infosys ने रेवेन्यू गाइडेंस बढ़ाया
कंपनी ने FY25 रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस बढ़ाकर 4.5-5% कर दिया है. पहले ये 3.75-4.5% था. वहीं, FY25 के लिए मार्जिन गाइडेंस को 20-22% पर बरकरार रखा है.
कंपनी ने बताया कि अक्टूबर-दिसंबर में इसका कुल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू 250 करोड़ रहा है. तिमाही-दर-तिमाही एट्रिशन रेट 12.9% से बढ़कर 13.7% हो गया है. 31 दिसंबर तक कंपनी में कर्मचारियों की संख्या 3.23 लाख थी. कंपनी का CC रेवेन्यू 1.7% (QoQ), CC रेवेन्यू 6.1% (YoY) रहा है.