Infosys Q2 Results, Infosys Dividend: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी Infosys ने गुरुवार को वित्तवर्ष-2025 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के लिए तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बाजार बंद होते ही स्टॉक एक्सचेंजेज पर अपनी अर्निंग्स पोस्ट कीं. कंपनी की आय पिछली तिमाही के मुकाबले बढ़कर आई है, लेकिन ये नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं. इसके साथ कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Infosys का कंसॉलिडेटेड मुनाफा 6505 करोड़ पर रहा है, इसका अनुमान 6,720 करोड़ का लगाया गया था. पिछली तिमाही में कंसो मुनाफा 6,368 करोड़ रहा था. यानी तिमाही-दर-तिमाही यहां बढ़ोतरी हुई है. वहीं, कंपनी की कंसो आय 40,986 करोड़ पर रही है. इसके 40,885 करोड़ पर रहने का अनुमान था. यानी ये अनुमान से थोड़ा बढ़कर आई है.

Infosys Q2 Results: कंपनी ने बढ़ा दिया रेवेन्यू गाइडेंस

कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि Infosys Ltd. का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 4.7 प्रतिशत बढ़कर 6,506 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी ने व्यापक वृद्धि के बाद रेवेन्यू गाइडेंस बढ़ा दिया है. बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 6,212 करोड़ रुपये रहा था. तिमाही आधार पर कंपनी के शुद्ध लाभ में 2.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.  

इन्फोसिस लिमिटेड ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी आमदनी 4.2 प्रतिशत बढ़कर 40,986 करोड़ रुपये हो गई. इन्फोसिस ने लगातार दूसरी तिमाही में 2024-25 वित्त वर्ष के लिए अपने आमदनी के लक्ष्य को बढ़ाया है. अब कंपनी को चालू वित्त वर्ष (2024-25) में आमदनी में 3.75 से 4.50 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है, जो पिछली तिमाही में दिए गए तीन से चार प्रतिशत के लक्ष्य से अधिक है.

Infosys Dividend Announcement

आईटी कंपनी ने अपने नतीजों के साथ बताया कि उसने निवेशकों को अंतरिम डिविडेंड (Dividend) देने का ऐलान किया है. कंपनी ने 21 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है. इसके लिए 29 अक्टूबर, 2024 को रिकॉर्ड डेट और 8 नवंबर, 2024 को पेआउट डेट तय किया गया है.