Infosys ने पेश किए जून तिमाही के नतीजे, 3800 करोड़ रुपये का हुआ मुनाफा
सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने अपने तिमाही नतीजों की घोषणा कर दी है. कंपनी ने बताया कि जून तिमाही के दौरान उसका मुनाफा पिछली तिमाही के मुकाबले 6.8 प्रतिशत घटकर 3800 करोड़ रुपये रह गया है.
सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने अपने तिमाही नतीजों की घोषणा कर दी है. कंपनी ने बताया कि जून तिमाही के दौरान उसका मुनाफा पिछली तिमाही के मुकाबले 6.8 प्रतिशत घटकर 3800 करोड़ रुपये रह गया है. इस दौरान कंपनी की आय में 1.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और यह 21,803 करोड़ रुपये हो गई. देश की दूसरी सबसे बड़ी साफ्टवेयर सेवा कंपनी ने स्थिर मुद्रा विनिमय दर पर चालू वित्त वर्ष के दौरान कंपनी को कारोबार में 7.5 से 9.5 प्रतिशत तक वृद्धि होने की उम्मीद है. पूरे वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 3.9 प्रतिशत घटकर 15,410 करोड़ रुपये रहा, जबकि कंपनी का कुल कारोबार 17.2 प्रतिशत बढ़कर 82,675 करोड़ रुपये रहा.
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक सलिल पारेख ने कहा, ‘‘हमारे योजनाबद्ध निवेश का प्रतिफल मिलना शुरू हो गया है. चालू वित्त वर्ष के दौरान हम अपने कारोबारी परिचालन की क्षमता बढ़ाने के लिए कई और कदम उठाएंगे.’’ उन्होंने कंपनी के परिणामों को राजस्व वृद्धि, डिजिटल पोर्टफोलियो के प्रदर्शन और बड़े सौदों समेत कई पैमानों पर मजबूत करार दिया. अमेरिकी डॉलर में कंपनी का शुद्ध लाभ जनवरी-मार्च तिमाही में 1.7 प्रतिशत बढ़कर 58.10 करोड़ डॉलर रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 57.10 करोड़ डॉलर था.
इस दौरान कंपनी की आय 9.1 प्रतिशत बढ़कर 3.06 अरब डॉलर हो गई जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 2.8 अरब डॉलर थी. वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी का मुनाफा 11.5 प्रतिशत घटकर 2.2 अरब डॉलर रहा. कंपनी की आय 7.9 प्रतिशत बढ़कर 11.1 अरब डॉलर हो गई. कंपनी के निदेशक मंडल ने 2018-19 के लिए प्रति शेयर 10.50 रुपये का अंतिम लाभांशदेने की घोषणाा की है. इससे पहले कंपनी ने सात रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश दिया था. इस प्रकार बीते वित्त वर्ष के लिये प्रत्येक शेयर पर कुल 17.50 रुपये लाभांश होगा.