आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इंफोसिस के मुनाफे में खासा इजाफा हुआ है. कंपनी ने मंगलवार को दूसरी तिमाही के रिजल्ट की घोषणा की है. रिजल्ट के मुताबिक, इस साल जुलाई से सितंबर यानी दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 4,110 रुपये का हुआ है. कंपनी को इस बार अपने प्रॉफिट में 10.30 फीसदी की इजाफा हुआ है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंफोसिस ने अपने रिजल्ट में बताया कि इस वर्ष जुलाई-सितंबर की दूसरी तिमाही में कंपनी का राजस्‍व भी 17.30 फीसदी बढ़कर 20,609 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है. कुल रिवेन्यू में डिजिटल यूनिट की हिस्‍सेदारी 31 फीसदी की रही है. कंपनी ने इस वित्त वर्ष के लिए अपने रिवेन्यू में 6 से 8 फीसदी के इजाफे का अनुमान जारी किया है. 

इंफोसिस की इन कमाई को अगर डॉलर में रखकर देखा जाए तो यह इनकम 3.2 फीसदी बढ़कर 292.1 करोड़ डॉलर हो गई है, जबकि इससे पहली तिमाही की इनकम 283.1 करोड़ डॉलर रही थी.