Infosys Founder Narayana Murty Share Gift: देश की आईटी दिग्गज फर्म के फाउंडर एन आर नारायण मूर्ति ने अपने पोते को सबसे कम उम्र का करोड़पति बना दिया है. अपने चार महीने के पोते एकाग्र रोहन मूर्ति को नारायण मूर्ति ने करीब 240 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का कंपनी के शेयर गिफ्ट कर दिया है. 

एकाग्र को मिले कंपनी के कितने शेयर?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेगुलेटरी फाइलिंग में मिली जानकारी के मुताबिक, नारायण मूर्ति ने अपने 4 महीने के पोते एकाग्र मूर्ति को इंफोसिस में 15 लाख शेयर गिफ्ट किया है. इसी के साथ एकाग्र के पास कंपनी की 0.04 फीसदी हिस्सेदारी मिली है. 

नारायण मूर्ति के पास बची कितनी हिस्सेदारी?

इन्फोसिस के 77 वर्षीय संस्थापक ने ऑफ-मार्केट लेनदेन में अपने पोते को शेयर गिफ्ट में दिए. इसके बाद Infosys में नारायण मूर्ति की हिस्सेदारी 0.36 प्रतिशत या 1.51 करोड़ से अधिक शेयरों तक गिर गई.

क्या है इंफोसिस के शेयर का हाल?

सोमवार को इंफोसिस का शेयर 1601 रुपये पर कारोबार कर रहा था. कंपनी के शेयर ने पिछले एक साल में करीब 14 फीसदी का रिटर्न दिया है.

सुधा मूर्ति ने ली राज्यसभा सासंद पद की शपथ

नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति पिछले साल नवंबर में दादा-दादी बने, जब उनके बेटे रोहन मूर्ति और पत्नी अपर्णा कृष्णन ने एक बच्चे को जन्म दिया. सुधा मूर्ति ने पिछले हफ्ते ही अपने पति की मौजूदगी में राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ ली है.