Infosys CFO Resign: नीलंजन रॉय ने इंफोसिस के CFO पद से दिया इस्तीफा, जयेश संघराजका संभालेंगे पद
आईटी प्रमुख इंफोसिस के मुख्य वित्तीय अधिकारी नीलंजन रॉय ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी ने घोषणा की है कि जयेश संघराजका 1 अप्रैल, 2024 से नए सीएफओ होंगे.
Infosys CFO Resigns: आईटी प्रमुख इंफोसिस के मुख्य वित्तीय अधिकारी नीलंजन रॉय ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि जयेश संघराजका 1 अप्रैल, 2024 से नए सीएफओ होंगे. इंफोसिस के साथ रॉय 2018 से जुड़े थे. उन्होंने कंपनी के ग्रोथ के लिए काफी काम किया है. वह 31 मार्च, 2024 तक सीएफओ के रूप में इंफोसिस के साथ बने रहेंगे. संघराजका इंफोसिस में दो साल से जुड़े हैं. वह वर्तमान में कार्यकारी उपाध्यक्ष और उप मुख्य वित्तीय अधिकारी हैं.
इंफोसिस को आने वाले वर्षों के लिए दी शुभकामनाएं
नीलंजन रॉय ने कहा कि मैंने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है. मैं अपनी नोटिस अवधि पूरी कर दूंगा. रॉय ने अपने त्याग पत्र में लिखा, मैं अपने कार्यकाल के दौरान अमूल्य समर्थन के लिए आपको और बोर्ड को धन्यवाद देना चाहता हूं और इंफोसिस को आने वाले वर्षों के लिए शुभकामनाएं देता हूं.
कंपनी के सीईओ ने भी नीलंजन राय की सराहना की
इंफोसिस के सीईओ और एमडी सलिल पारेख ने कहा, “मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि जयेश मुख्य वित्तीय अधिकारी का पद संभालेंगे. डिप्टी सीएफओ के रूप में, वह कई वर्षों से वित्त कार्य में कई विभागों का नेतृत्व कर रहे हैं. मैं पिछले पांच सालों से फंक्शन का कुशल नेतृत्व करने के लिए नीलंजन राय की सराहना करना चाहता हूं और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.'