Share Buyback: 13 अक्टूबर को आएंगे इंफोसिस के नतीजे, कंपनी शेयर बायबैक का कर सकती है ऐलान
Infosys Share Buyback: कंपनी अपने शेयरधारकों को पैसा कमाने का एक और मौका दे रही है. 13 अक्टूबर को कंपनी शेयर बायबैक का ऐलान कर सकती है.
Infosys Share Buyback: देश की दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस 13 अक्टूबर को अपनी दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर सकती है और इसी के साथ कंपनी शेयर बायबैक का भी ऐलान कर सकती है. बता दें कि आगामी गुरुवार (13 अक्टूबर) को होने वाली बोर्ड की बैठक में कंपनी शेयर बायबैक (share buyback) का प्रस्ताव ला सकती है. इस बैठक में कंपनी का बोर्ड कंपनी के पूरी तरह से पेड इक्विटी शेयरों के बायबैक पर विचार कर सकती है. कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग के तहत सिक्योरिटीज एक्सचेंज ऑफ इंडिया को इस बारे में जानकारी दी है.
13 अक्टूबर को आएंगे कंपनी के नतीजे
पीटीआई की खबर के मुताबिक, कंपनी अपने तिमाही नतीजे 13 अक्टूबर को घोषित करने वाली है. बायबैक की प्रक्रिया में कंपनी अपने शेयरों को निवेशकों और शेयरधारकों से दोबारा वापस खरीदती है.
इससे पहले पिछले साल इंफोसिस ने 9200 करोड़ रुपए के बायबैक प्लान को मंजूरी दी थी, जो कि 25 जून 2021 को किया गया था. लास्ट ट्रेडिंग सेशन की बात करें तो इंफोसिस का शेयर सोमवार के दिन 1462.70 के लेवल पर बंद हुआ था. कल यानी सोमवार को शेयर में 0.75 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी.
कैसे रहे कंपनी के पहली तिमाही के नतीजे
इंफोसिस ने 24 जुलाई 2022 को वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही के नतीजों की घोषणा कर थी. इंफोसिस को पहली तिमाही समेकित शुद्ध लाभ 3.2 प्रतिशत बढ़कर 5,360 करोड़ रुपये हो गया.
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक इ्ंफोसिस ने अप्रैल-जून तिमाही के नतीजों की शेयर बाजारों को जानकारी देते हुए कहा कि एक साल पहले की समान तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 5,195 करोड़ रुपये रहा था.
इसके अलावा कंपनी का राजस्व 23.6 प्रतिशत बढ़कर 34,470 करोड़ रुपये रहा. अप्रैल-जून 2021 की तिमाही में यह 27,869 करोड़ रुपये रहा था. पहली तिमाही की वृद्धि से उत्साहित इंफोसिस ने समूचे वित्त वर्ष के लिए अपने राजस्व आकलन को संशोधित करते हुए 14-16 प्रतिशत कर दिया है. पहले राजस्व आकलन 13-15 प्रतिशत वृद्धि का था.