IndusInd Bank: इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) के प्रमोटर इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड (IIHL) ने 3 जुलाई को इंडसइंड बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए 1,500 करोड़ डॉलर की पूंजी जुटाने का फैसला किया है. IndusInd Bank के प्रोमोटर (Promoter) बैंक में अपनी हिस्सेदारी 15 फीसदी से बढ़ाकर 26 फीसदी करेंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि इस साल की शुरुआत में आरबीआई ने हिंदुजा ग्रुप की यूनिट इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड (IIHL) को इंडसइंड बैंक में अपनी हिस्सेदारी 26 फीसदी तक बढ़ाने के लिए सैद्धांतिक और सशर्त मंजूरी दी थी. 

ये भी पढ़ें- बारिश में इन फसलों को जलजमाव से बचाएं, मुनाफा बढ़ाएं

मार्केट कैप के हिसाब से भारत का पांचवां सबसे बड़ा प्राइवेट सेक्टर का बैंक, इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) की स्थापना 1994 में उस समय हिंदुजा ग्रुप (Hinduja Group) की कंपनियों के अध्यक्ष श्रीचंद पी हिंदुजा द्वारा कल्पना और प्रचारित एक प्लेटफॉर्म द्वारा की गई थी. बैंक ने 1997 में अपनी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लॉन्च की और 30 मिलियन डॉलर जुटाए थे.

ये भी पढ़ें- बकरी की ये 3 नस्लें आपको बना देगी मालामाल, हर महीने मोटा मुनाफा

मार्च तिमाही में तगड़ा मुनाफा

इंडसइंड बैंक ने जनवरी से मार्च के दौरान 2043 करोड़ रुपए का प्रॉफिट कमाया. सालभर पहले की समान अवधि में 1361.4 करोड़ रुपए था. नेट इंट्रस्ट इनकम (NII) भी 3985 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 4670 करोड़ रुपए हो गई है. ग्रॉस NPA तिमाही आधार पर 2.06% से घटकर 1.98% हो गई. इसी तरह नेट NPA 0.62% से घटकर 0.59% हो गई. बैंक के प्रोविजनिंग में भी गिरावट दर्ज की गई. सालाना आधार पर यह 1462 करोड़ रुपए से घटकर 1030 करोड़ रुपए रही.

ये भी पढ़ें- Business Idea: कमाल का बिजनेस! सिर्फ ₹2.15 लाख लगाएं, करोड़पति बन जाएं

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें