इंडियन डाइवर्सिफाइड फाइनेंशिलय सर्विसेज होल्डिंग कंपनी रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) के लिए के इंडसइंड (IndusInd) ने सरप्राइज बोली लगाई है. सूत्रों के मुताबिक, IndusInd ने 9,000 करोड़ रुपये की अपफ्रंट कैश की बोली दी है. अतिरिक्त 1,000 करोड़ रुपये आगे चलकर चरणों में देने का ऐलान किया है. बता दें कि टोरेंट की 8640 करोड़ रुपये की बोली में कैश महज 4000 करोड़ रुपये है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूत्रों के मुताबिक, LIC और EPFO अपफ्रंट कैश वाली बोली के समर्थन में हैं. लेंडर्स की सोमवार को बोलियों पर बैठक, एडवाइजर राय देंगे. NCLT से रिजोल्यूशन के लिए 31 जनवरी तक का वक्त है. 

ये भी पढ़ें- NPS में एश्योर्ड रिटर्न की तैयारी, आ सकती है मिनिमम पेंशन स्कीम, मिल सकता है इतना रिटर्न

कर्ज में डूबी रिलायंस कैपिटल के रिजोल्यूशन प्रोसेस के तहत हुई नीलामी में टॉरेंट ग्रुप ने सबसे ऊंची बोली लगाई थी. अहमदाबाद स्थित टॉरेंट ग्रुप ने इस NBFC के अधिग्रहण के लिए 8,640 करोड़ रुपये की बोली लगाई. हिंदुजा ग्रुप ने दूसरी सबसे बड़ी बोली लगाई है, जबकि ओकट्री ने नीलामी चरण में भाग नहीं लिया.  कॉस्मिया पीरामल गठजोड़ पहले ही बोली प्रक्रिया से बाहर हो गया था.

ये भी पढ़ें- Business Idea: नौकरी के साथ शुरू करें मुनाफा वाला ये बिजनेस, एक बार लगाएं पैसा, 10-15 साल तक आराम से कमाएं

सूत्रों ने कहा कि कमिटी ऑफ क्रेडिटर्स (CoC) ने नीलामी के लिए 6,500 करोड़ रुपये की निचली मूल्य सीमा तय की थी. नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल  (NCLT) के एक आदेश के अनुसार कर्जदाताओं को 31 जनवरी, 2023 तक रिलायंस कैपिटल की समाधान प्रक्रिया पूरी करनी है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें