Q4 Results: बैंकिंग सेक्टर के दो दिग्गजों के मुनाफे में उछाल, भारी डिविडेंड का ऐलान, नोट करें रिकॉर्ड डेट
Indusind Bank, Bajaj Finance Q4 Results, Dividend: बैंकिंग सेक्टर के दिग्गज बैंक इंडसइंड बैंक और एनबीएफसी बजाज फाइनेंस ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. इसके साथ दोनों ही कंपनियों ने निवेशकों को डिविडेंड का सौगात दिया है.
Indusind Bank, Bajaj Finance Q4 Results, Dividend: बैंकिंग सेक्टर के दिग्गज बैंक इंडसइंड बैंक और एनबीएफसी बजाज फाइनेंस ने अपने नतीजे जारी कर दिए हैं. इसके साथ ही दोनों ही बैंकों ने निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा भी दिया है. इंडसइंड बैंक ने निवेशकों के लिए 165 फीसदी डिविडेंड का ऐलान किया है. वहीं, बजाज फाइनेंस ने 1800 फीसदी डिविडेंड का ऐलान किया है. इंडसइंड बैंक के मुनाफे में बढ़ोत्तरी हुई है. वहीं, दूसरी तरफ बजाज फाइनेंस का मुनाफा उम्मीद से ज्यादा हुआ है.
Indusind Bank, Bajaj Finance Dividend: इंडसइंड बैंक ने किया 16.50 रुपए प्रति शेयर, बजाज फाइनेंस ने 36 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान
शेयर बाजार को दी जानकारी इंडसइंड बैंक ने बताया कि कंपनी के बोर्ड ने 10 रुपए की फेसवैल्यू वाले इक्विटि शेयर पर 16.50 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड की मंजूरी दी है. एनुअल जनरल मीटिंग में कंपनी के शेयरहोल्डर्स से मंजूरी ली जाएगी. वहीं, बजाज फाइनेंस ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया है कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने दो रुपए की फेसवैल्यू वाले शेयर पर 36 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है. बजाज फाइनेंस ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट 21 जून 2024 तय की है.
Indusind Bank Q4 Results: 2347 करोड़ रुपए हुआ कंपनी का मनुफा, NII में भी हुई बढ़ोत्तरी
वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में इंडसइंड बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 2041 करोड़ रुपए से बढ़कर 2347 करोड़ रुपए ( 2300 करोड़ रुपए का अनुमान) हो गया है. तिमाही आधार पर कंपनी का ग्रॉस एनपीए बिना बदलाव के 1.92 फीसदी हो गया है. नेट एनपीए बिना बदलाव के 0.57 फीसदी (QoQ) है. बैंक की नेट इंटरस्ट इनकम (NII) 4669 करोड़ रुपए से बढ़कर 5376 करोड़ रुपए (YoY) हो गई है. मार्च में खत्म हुई तिमाही में इंडसइंड बैंक का प्रोविजन सालाना आधार पर 1030 रुपए से घटकर 899 करोड़ रुपए हो गया है.
Bajaj Finance Q4 Results: 3825 करोड़ रुपए हुआ बजाज फाइनेंस का मुनाफा, 34 फीसदी हुआ AUM
FY24 के Q4 में बजाज फाइनेंस का कंसो मुनाफा सालाना आधार पर 3158 करोड़ रुपए से बढ़कर 3825 करोड़ रुपए (3750 करोड़ रुपए का अनुमान) हो गया है. ग्रॉस एनपीए तिमाही आधार पर 0.95 फीसदी से घटकर 0.85 फीसदी हो गया है. नेट एनपीए बिना बदलाव 0.37 फीसदी (QoQ) है. इसके अलावा बजाज फाइनेंस के कंसो NII में 28% की बढ़ोत्तरी हुई है. ये सालाना आधार पर 8013 करोड़ रुपए है. बजाज फाइनेंस का AUM 34 फीसदी बढ़कर 3.31 लाख करोड़ रुपए (YoY) है. बजाज फाइनेंस का कैपिटल एडिक्वेसी रेशियो 22.52 फीसदी है.
बजाज फाइनेंस का शेयर गुरुवार को 0.45 फीसदी टूटकर 7296 रुपए पर बंद हुआ है. पिछले एक साल में बजाज फाइनेंस के शेयर में 20.48 फीसदी का रिटर्न दिया है. इंडसइंड बैंक का शेयर गुरुवार को 1.51 फीसदी चढ़कर 1,496 रुपए पर बंद हुआ है. पिछले एक साल में बैंक का शेयर 31.56 फीसदी का रिटर्न दे चुका है.