भारत के 3 दिग्गज निवेशक, वेंचर कैपिटलिस्ट और कैपिटल मार्केट एक्सपर्ट्स ने महावीर जैन फिल्म्स में निवेश किया है. यह जाने माने प्रोड्यूसर महावीर जैन की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी है. इन निवेशकों में Enam Securities के को-फाउंडर वल्लभ भंसाली, Motilal Oswal Financial Services के को-फाउंडर मोतीताल ओसवाल, Zerodha और Gruhas के को-फाउंडर निखिल कामत और Gruhas के को-फाउंडर अभिजीत पई शामिल हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन सबने मिलकर महावीर जैन फिल्म्स में कितना निवेश किया है, अभी उसका खुलासा नहीं किया गया है. हालांकि, ये माना जा रहा है कि इस रणनीतिक पार्टनरशिप के जरिए कंटेंट बनाने की दुनिया में एक बड़ी क्रांति आ सकती है. महावीर जैन की प्रोडक्शन कंपनी का पोर्टफोलिया बहुत ही शानदार है. हाल ही में इस प्रोडक्शन कंपनी ने ऊंचाई (Uunchai) रिलीज की है. इसे राजश्री प्रोडक्शन के साथ कोलेबोरेशन के तहत बनाया गया है. इसके निर्देशक सूरज आर बड़जात्या हैं और फिल्म में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी और कुछ अन्य सितारों ने अभिनय किया है.

कंपनी के आने वाले प्रोजेक्ट्स में एक इंटरनेशनल थ्रिलर भी है, जो गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर की जिंदगी से प्रेरणा लेकर बन रही है. इसका प्रोडक्शन सिद्धार्थ आनंद के साथ मिलकर किया जा रहा है, जो पठान और वॉर जैसी फिल्मों के डायरेक्टर हैं. यह कंपनी अक्षय कुमार के साथ मिलकर भी एक फिल्म कर रही है, जिसका निर्देशन मृगदीप सिंह लांबा ने किया है, जो फुकरे फिल्म से लोकप्रिय हुए. इसके अलावा यह प्रोडक्शन कंपनी ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद की जिंदगी पर एक बायोपिक भी बना रही है.

महावीर जैन का विजन है कि वह फिल्म, शो और म्यूजिक को मजबूत बनाएं, ताकि लोगों में खुशी, प्यार और उम्मीद को फैलाया जा सके. इस निवेश से कंपनी का मकसद ऐसा कंटेंट बनाना है, जो ना केवल लोगों को एंटरटेन करे, बल्कि दुनिया भर के लोग भी उससे प्रेरित हों और आगे बढ़ें. भारतीय फिल्म उद्योग में यह कोलेबोरेशन एक बड़ी उपलब्धि है और हम आने वाले दिनों में कुछ बड़ा होने की उम्मीद कर रहे हैं.