Indian Humes Pipe Limited Order: पाइप बनाने वाली कंपनी इंडियन ह्यूम पाइप लिमिटेड को बीते दों दिनों में दूसरा बड़ा ऑर्डर मिला है. तेलंगाना के बाद अब कर्नाटक सरकार ने कंपनी को 242 करोड़ रुपए का ऑर्डर दिया है. बेंगलुरु में  पानी की किल्लत के बीच कंपनी को वॉटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड से ये ऑर्डर मिला है. कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया है कि कंपनी बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (BBMP) के तहत आने वाले क्षेत्र में पानी की सप्लाई करेगी. इसके अलावा स्वीरेज लाइन और पाइपलाइन भी बिछाई जाएगी.

Indian Humes Pipe Limited Order: बेंगलुरु में पानी की सप्लाई के लिए मिला ऑर्डर 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेयर बाजार को दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी को कुल 241.99 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. इसमें BBMP के तहत आने वाले क्षेत्रों में पानी की सप्लाई की लागत 39.18 करोड़ रुपए होगी. वहीं, सीवरेज लाइन बिछाने के लिए 35.16 करोड़ रुपए,पाइपलाइन बिछाने के लिए 31.25 करोड़ रुपए, 28.97 करोड़ रुपए, 37.41 करोड़ रुपए और 70 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. ऑर्डर की अवधि दो साल की है. 

Indian Humes Pipe Limited Order: तेलंगाना सरकार से मिला था 277 करोड़ रुपए का ऑर्डर

इंडियन ह्यूम पाइप लिमिटेड को 13 मार्च को तेलंगाना सरकार के पब्लिक हेल्थ ऐंड म्यूनिसिपल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट से ऑर्डर मिला है. 1137 करोड़ रुपए के इस ज्वाइंट वेंचर प्रोजेक्ट में इंडियन ह्यूम पाइप की हिस्सेदारी 20 फीसदी यानी 277.6 करोड़ रुपए है. कंपनी को यह ऑर्डर AMRUT 2.0 योजना के तहत मिला है. शेयर बाजार को दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी को लेटर ऑफ एक्सेप्टेंट मिल गया है. कंपनी को ये प्रोजेक्ट 24 महीने में पूरा करना है.  

Indian Humes Pipe Limited Order: एक साल में शेयर ने दिया 122.67% का रिटर्न 

इंडियन ह्यूम पाइप लिमिटेड का शेयर शुक्रवार को 1.44 फीसदी के उछाल के साथ 278 रुपए पर बंद हुआ. कंपनी का शेयर आज 274.35 रुपए पर खुला था. सात मार्च से 13 मार्च 2024 तक कंपनी के शेयर में 8.19 फीसदी तक का करेक्शन आया था. हालांकि, तेलंगाना सरकार से ऑर्डर मिलने के बाद 14 मार्च को शेयर में 16.10 फीसदी का उछाल आया था.इंडियन ह्यूम पाइप का शेयर पिछले एक साल में निवेशकों को 122.67 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. कंपनी का मार्केट कैप 1.46 हजार करोड़ रुपए है.