इस Miniratna कंपनी में 7% हिस्सेदारी बेचेगी सरकार, OFS के लिए फ्लोर प्राइस 79 रुपये/ शेयर तय, 6 महीने में 98% रिटर्न
Hudco Share Price: ऑफर के लिए फ्लोर प्राइस 79 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. नॉन-रिटेल इनवेस्टर्स के लिए हुडको में ऑफर फॉर सेल कल से खुलेगी. रिटेल निवेशक शुक्रवार को बोली लगा सकते हैं.
Hudco Share Price: केंद्र सरकार ऑफर फॉर सेल (OFS) के माध्यम से हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (HUDCO) में 7% हिस्सेदारी बेचेगी. ऑफर के लिए फ्लोर प्राइस 79 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. नॉन-रिटेल इनवेस्टर्स के लिए हुडको में ऑफर फॉर सेल कल से खुलेगी. रिटेल निवेशक शुक्रवार को बोली लगा सकते हैं. सरकार 3.5% के ग्रीन शू विकल्प (Green Shoe option) सहित 7% इक्विटी का विनिवेश करेगी. मिनिरत्न कंपनी (Miniratna Company) का शेयर 1 साल में 150 फीसदी बढ़ा है.
ऑफर के लिए फ्लोर प्राइस ₹79 प्रति शेयर तय किया गया है, जो 17 अक्टूबर को शेयर के बंद भाव से 12% कम है. 17 अक्टूबर को शेयर ₹89 के भाव पर बंद हुआ. ओएफएस के तहत, सरकार 7 करोड़ इक्विटी शेयर बेचेगी, जो लगभग 3.5% इक्विटी का प्रतिनिधित्व करेगा और साथ ही 3.5% का ओवरसब्सक्रिप्शन विकल्प भी होगा.
ये भी पढ़ें- Q2 Results: L&T ग्रुप की कंपनी ने निवेशकों को दिया 850% डिविडेंड का तोहफा, 27 अक्टूबर रिकॉर्ड डेट तय
HUDCO में भारत सरकार की हिस्सेदारी
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
हुडको (HUDCO) में भारत सरकार की हिस्सेदारी 81.81 फीसदी है. कंपनी 7 फीसदी हिस्सेदारी बिक्री से सरकार 1,100 करोड़ रुपये जुटाएगी. सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 में सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों में शेयर बेचकर अब तक 6,950 करोड़ रुपये जुटाए हैं, जबकि लक्ष्य 51,000 करोड़ रुपये का है.
एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया है कि हिस्सेदारी बिक्री से सरकार को कैपिटल मार्केट रेगुलेटर द्वारा निर्धारित मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग नॉर्म्स हासिल करने में मदद मिलेगी. मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग नॉर्म्स के अनुसार लिस्टेंड कंपनियों को कम से कम 25% का पब्लिक फ्लोट बनाए रखना जरूरी है.
ये भी पढ़ें- इस पौधे की खेती से हो जाएंगे मालामाल, सिर्फ 4 महीने में बंपर कमाई
1 साल में 150% रिटर्न
हुडको (HUDCO Share Price) के शेयर ने निवेशकों को तगड़ी कमाई कराई है. एक वर्ष में शेयर का रिटर्न 150 फीसदी रहा. वहीं, 6 महीने में यह 98 फीसदी उछला है. इस साल अभी तक शेयर 68 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. जबकि 1 महीने में स्टॉक में 24 फीसदी की तेजी आई है.
07:03 PM IST