PSU Bank ने जारी किया दमदार रिजल्ट, Q2 में 36% उछला मुनाफा; रॉकेट हुआ स्टॉक
Indian Bank Q2 Results: सितंबर तिमाही में इंडियन बैंक का स्टैंडअलोन आधार पर नेट प्रॉफिट 36% के सालाना ग्रोथ के साथ 2706 करोड़ रुपए रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम यानी NII 8% ग्रोथ के साथ 6195 करोड़ रुपए रही.
PSU Bank: सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक ने सितंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. स्टैंडअलोन आधार पर नेट प्रॉफिट 36% के सालाना ग्रोथ के साथ 2706 करोड़ रुपए रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम यानी NII 8% ग्रोथ के साथ 6195 करोड़ रुपए रही. असेट क्वॉलिटी में भी सुधार आया है. EPS यानी हर शेयर पर कमाई 20.09 रुपए रही जो एक साल पहले 15.96 रुपए और जून तिमाही में 17.84 रुपए थी. अच्छे रिजल्ट के बाद यह शेयर करीब 7% की तेजी के साथ 530 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
Indian Bank Q2 Results
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, इंडियन बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना आधार पर 4302 करोड़ रुपए से बढ़कर 4728 करोड़ रुपए रहा. प्रोविजनिंग की बात करें तो यह 1550 करोड़ रुपए से घटकर 1099 करोड़ रुपए रही. CRAR यानी कैपिटल एडिक्वेसी रेशियो 16.55% रहा जो एक साल पहले 15.53% और जून तिमाही में 16.47% था.
Indian Bank की असेट क्वॉलिटी में अच्छा सुधार
असेट क्वॉलिटी की बात करें तो ग्रॉस एनपीए 4.97% से घटकर 3.48% पर आ गया जो जून तिमाही में 3.77% था. नेट एनपीए 0.60% से घटकर 0.27% पर आ गया जो जून तिमाही में 0.39% था. रिटर्न ऑन असेट्स यानी ROA 1.06 से बढ़कर 1.33% रहा जो जून तिमाही में 1.20% था.