Air-Conditioning Industry: भारत में एयर कंडीशनर (AC) उद्योग लगभग 27,500 करोड़ रुपये (3.3 अरब डॉलर) का है और इसके अगले चार साल में दोगुना होने की संभावना है. एसी कंपनी ब्लू स्टार (Blue Star) ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में यह बात कही है. बता दें कि ब्लू स्टार एक मल्टीबैगर स्टॉक है. इसने शेयरधारकों को एक साल में करीब 120 फीसदी रिटर्न दिया है.

मौजूदा समय में 27,500 करोड़ रुपये उद्योग

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्लू स्टार के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) वीर एस आडवाणी ने कहा कि भारतीय एचवीएसीएंडआर (हीटिंग, वेंटिलेटिंग, एयर कंडीशनिंग और रेफ्रिजरेटिंग) उद्योग तेजी से बढ़ोतरी के लिए तैयार है. यह ग्रोथ घरेलू एसी की कम पहुंच और उच्च व्यय योग्य आय वाले मध्यम वर्ग के उपभोक्ताओं की बढ़ती संख्या, विशेष रूप से तीसरी, चौथी और पांचवीं श्रेणी के शहरों के बाजारों से आने वाले उपभोक्ताओं जैसे कारकों से प्रेरित होगी.

ये भी पढ़ें- ₹387 तक जाएगा महारत्न PSU Stock, ब्रोकरेज बुलिश, 2 साल में दिया 570% रिटर्न

आडवाणी ने 2023-24 की सालाना रिपोर्ट में कंपनी के शेयरधारकों से कहा, भारतीय एसी उद्योग (घरेलू और वाणिज्यिक दोनों) का वर्तमान मूल्य लगभग 27,500 करोड़ रुपये है, जो अगले चार वर्षों में दोगुना होने का अनुमान है.

3 वर्षीय रणनीतिक योजना शुरू की

कंपनी अपने भविष्य के व्यावसायिक परिदृश्य के बारे में ‘आशावादी’ है, क्योंकि मौसम का रुझान बदल रहा है, जिससे गर्मियां बढ़ रही हैं, और रेजिडेंशियल और कमर्शियल एयर-कंडीशनिंग में एक नया और मजबूत उत्पाद पोर्टफोलियो भी सामने आया है. आडवाणी ने कहा कि ब्लू स्टार (Blue Star) ने अपनी मुख्य क्षमताओं को मजबूत करने, नई क्षमताएं हासिल करने, नई प्रक्रियाएं बनाने और नवीन प्रौद्योगिकियों को अपनाने के लिए 3 वर्षीय रणनीतिक योजना शुरू की है.

ये भी पढ़ें- 3 महीने में ₹375 तक जाएगा ये नवरत्न Defence PSU Stock, 3 साल में मिला 444% रिटर्न

Blue Star Share History

AC बनाने वाली कंपनी का शेयर 12 जुलाई को 2.98 फीसदी गिरकर 1706.90 के स्तर पर बंद हुआ. स्टॉक का 52 वीक हाई 1,906.55 और लो 702 है. कंपनी का मार्केट कैप 35,096.39 करोड़ रुपये है. स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो यह 3 महीने में 24 फीसदी, 6 महीने में 67 फीसदी और साल 2024 में अबतक 80 फीसदी बढ़ा है. बीते एक साल में शेयर का रिटर्न 118 फीसदी, 2 साल में 261 फीसदी और 3 साल में 296 फीसदी रहा है.