India Top Brand Valuable Companies: टाटा ग्रुप एक बार फिर से अपना जलवा बरकरार रखते हुए देश की सबसे वैल्यूबल ब्रांड बनी हुई है. ब्रांड फाइनेंस द्वारा जारी लेटेस्ट रैंकिंग में टाटा ग्रुप फिर से भारत की सबसे मूल्यवान ब्रांड बनी है. टाटा ग्रुप का ब्रांड वैल्यू $28.6 बिलियन आंका गया है, जो कि पिछले साल से 9 फीसदी ज्यादा है. यह ग्रोथ डिजिटलाइजेशन, ई-कॉमर्स, इलेक्ट्रिक वाहन और इलेक्ट्रॉनिक्स पर फोकस करने वाली नई बिजनेस स्ट्रैटजी के कारण हुई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि टाटा समूह का ब्रांड मूल्य पहली बार $30 बिलियन के करीब पहुंच रहा है और यह भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) में बढ़ते विश्वास को दर्शाता है.

दूसरे नंबर पर है इंफोसिस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैल्यूबल ब्रांड की इस लिस्ट में इंफोसिस (Infosys) $14.2 बिलियन के ब्रांड मूल्य के साथ दूसरे स्थान पर है. वहीं, एचडीएफसी समूह, एचडीएफसी लिमिटेड के साथ विलय के कारण, $10.4 बिलियन के ब्रांड मूल्य के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गया है.

ब्रांड फाइनेंस के वरिष्ठ निदेशक, सैवियो डी'सूजा ने कहा, "पिछले तीन वर्षों में, टाटा समूह ने डिजिटल परिवर्तन और अत्याधुनिक तकनीक को अपनाते हुए अपने संगठन में सुधार किया है. आईपीएल प्रायोजन, एयरोनॉटिकल रीब्रांडिंग और वेस्टसाइड और टाटा कंज्यूमर उत्पादों के रिटेल क्षेत्र में सफलता के कारण इसका ब्रांड मूल्य तेजी से बढ़ा है."

ये हैं भारत के टॉप वैल्यूबल ब्रांड

रिपोर्ट के अनुसार, एलआईसी समूह, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई समूह, एयरटेल, एचसीएल टेक, लार्सन एंड टुब्रो, महिंद्रा और ज़ेटवर्क भी शीर्ष मूल्यवान भारतीय ब्रांडों में शामिल हैं.

एचसीएल टेक रणनीतिक निवेशों के बल पर दो स्थान ऊपर चढ़कर 8वें स्थान पर पहुंच गया है. लार्सन एंड टुब्रो ने दक्षता और संचालन उत्कृष्टता पर ध्यान केंद्रित करके 9वें स्थान पर कब्जा किया है.

इंजीनियरिंग ब्रांड में ये कंपनी है लीडर

ज़ेटवर्क ने $543 मिलियन के ब्रांड मूल्य के साथ सबसे मूल्यवान इंजीनियरिंग ब्रांडों में दूसरा स्थान हासिल किया है. केवल छह साल पहले स्थापित इस युवा कंपनी ने अपनी नवीनतम तकनीक-सक्षम विनिर्माण सेवाओं के माध्यम से खुद को एक नेता के रूप में स्थापित किया है. नवीकरणीय ऊर्जा, रक्षा, ऑटोमोटिव और कोर इंजीनियरिंग जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सेवा प्रदान करते हुए, ज़ेटवर्क की प्रभावशाली विकास यात्रा इसे 64वें सबसे मूल्यवान भारतीय ब्रांड के रूप में दर्शाती है.

ज़ेटवर्क के सह-संस्थापक और सीईओ, अमृत आचार्य ने कहा, "यह मान्यता हमारे ग्राहकों के लिए सर्वोत्तम सेवा प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता और ब्रांड निर्माण में हमारे रणनीतिक निवेशों का प्रमाण है. यह हमारे तकनीक के उपयोग से नवाचार, उत्कृष्ट ग्राहक सेवा और हमारी अद्वितीय प्रतिभा को दर्शाता है."