Maruti Suzuki Q1 Results: देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी ने पहली तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 3650 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले समान तिमाही में  2485 करोड़ रुपए और मार्च तिमाही में 3877 करोड़ रुपए था. सालाना आधार पर प्रॉफिट में 47 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया. मजबूत रिजल्ट के बाद शेयर में करीब 4 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 13380 रुपए के स्तर पर बंद हुआ और इंट्राडे में इसने 13390 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया.

Maruti Suzuki Results Updates

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, मारुति सुजुकी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 33875.3 करोड़ रुपए रहा जो एख साल पहल समान तिमाही में 30845.2 करोड़ रुपए था. रेवेन्यू में सालाना आधार पर करीब 10 फीसदी की तेजी रही. EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 51 फीसदी उछाल के साथ 4502 करोड़ रुपए रहा. मार्जिन 9.2% से बढ़कर 12.7% पर पहुंच गया.

जून तिमाही में कंपनी ने 521868 वाहन बेचे

प्रॉफिट मार्जिन 8.1% से बढ़कर 10.8% पर आ गया है. EBIT मार्जिन 7.2% से बढ़कर 11.1% पर आ गया है. Q1 में मारुति सुजुकी ने कुल 521868 वाहन बेचे हैं. सालाना आधार पर इसमें करीब 5 फीसदी की तेजी आई है. इसमें डोमेस्टिक सेल्स  3.8% उछाल के साथ 451308 यूनिट रहा. वहीं, एक्सपोर्ट 11.6% उछाल के साथ 70560 यूनिट रहा.