Ease of starting a new business india: भारत नया कारोबार शुरू करने में आसानी के मामले में दुनिया के टॉप पांच देशों (top five countries in ease of doing business) में शुमार किया गया है. 500 शोधकर्ताओं के एक अलायंस ने गुरुवार को एक नई रिपोर्ट में यह जानकारी दी है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, इससे कम इनकम वाली अर्थव्यवस्थाओं में भारत भिन्न उद्यमिता रूपरेखा शर्तों को लेकर शीर्ष स्थान पर आ गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे जुटाए गए आंकड़े

खबर के मुताबिक, दुबई एक्सपो (Dubai Expo) में पेश की गई वैश्विक उद्यमिता निगरानी (जीईएम) 2021/2022 रिपोर्ट ने 47 उच्च, मध्यम और निम्न-आय वाली अर्थव्यवस्थाओं से संबंधित 2,000 प्रतिभागियों की राय के आधार पर ये आंकड़े जुटाए हैं. सर्वे रिपोर्ट में इस मामले में भारत की स्थिति काफी बेहतर है. 

कारोबार शुरू करने के अच्छे अवसर

भारतीय प्रतिभागियों ने अपनी उद्यमशीलता गतिविधि, उद्यम के प्रति दृष्टिकोण और स्थानीय उद्यमशीलता ईको सिस्टम से संबंधित सवालों के जवाब दिए. करीब 82 प्रतिशत प्रतिभागियों ने कहा कि भारत में कारोबार शुरू करना आसान है. इस मामले में वैश्विक स्तर पर भारत चौथे स्थान पर रहा है. करीब 83 प्रतिशत प्रतिभागियों का मानना ​​है कि उनके क्षेत्र में कारोबार शुरू करने के अच्छे अवसर हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

86 प्रतिशत प्रतिभागियों ने कही ये बात

यह आंकड़ा वैश्विक स्तर पर दूसरे स्थान पर है. इसके अलावा भारत के 86 प्रतिशत प्रतिभागियों ने कहा कि उनके पास कारोबार शुरू करने के लिए कौशल और ज्ञान है. यह आंकड़ा वैश्विक स्तर पर चौथे स्थान पर है. इसके अलावा 54 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे विफल होने के डर से अगले तीन सालों में नया कारोबार शुरू करने की योजना नहीं बना रहे हैं. इससे भारत 47 गंतव्यों की सूची में दूसरे स्थान पर रहा.