Air India CEO: तुर्की एयरलाइंस के पूर्व अध्यक्ष इलकर आयसी (Ilker Ayci) ने एयर इंडिया (Air India) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और मैनेजिंग डायरेक्टर बनने के टाटा ग्रुप के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है. Ayci ने कहा कि "भारतीय मीडिया के कुछ वर्गों" ने अवांछनीय तरीके से उनकी नियुक्ति को रंग देने का प्रयास किया है, जिसके चलते उन्होंने यह फैसला किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Ayci को तुर्की के राष्ट्रपति  रेसेप तईप एर्दोगन (Recep Tayyip Erdogan) का करीबी माना जाता है, जो कि पाकिस्तान का सहयोगी है.

आयसी की नियुक्ति का हुआ था विरोध

RSS से जुड़े स्वदेशी जागरण मंच ने पिछले शुक्रवार को पीटीआई से कहा था कि सरकार को एयर इंडिया (Air India) के सीईओ और एमडी की नियुक्ति को "राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए" मंजूरी नहीं देनी चाहिए.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

टाटा संस ने 14 फरवरी को Ayci को हाल ही में निजीकृत एयर इंडिया के सीईओ और एमडी के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की थी.

Ayci ने कहा कि अपनी नियुक्ति की घोषणा के बाद से ही मैं भारतीय मीडिया के कुछ वर्गों में मेरी नियुक्ति को अवांछनीय रंगों से रंगने की कोशिश को देख रहा हूं. 

हमेशा प्रोफेशन को दी प्राथमिकता

उन्होंने आगे कहा कि एक बिजनेस लीडर के रूप में, मैनें हमेशा पेशेवर श्रेय को प्राथमिकता दी है और इससे भी महत्वपूर्ण यह है कि मेरे परिवार की भलाई मेरे लिए सबसे ऊपर है. इन सबके चलते मैं इस निर्णय पर पहुंचा हूं कि इस नियुक्ति को स्वीकार करना मेरे लिए सम्मानजनक निर्णय नहीं होगा.

टाटा ग्रुप के आभारी

आयसी ने कहा कि वह Air India का नेतृत्व करने का अवसर देने के लिए टाटा ग्रुप (Tata Group) और उसके अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन के आभारी हैं. हालांकि एक बैठक में मैंने उन्हें सूचित किया कि मैं इस पद को अस्वीकार कर रहा हूं.