रीटेल निवेशकों के पसंदीदा IDFC First Bank को लेकर एक बड़ी खबर है.  NCLT से मंजूरी मिलने के बाद बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने रिवर्स मर्जर को लेकर अप्रूवल दे दिया है. इसके तहत IDFC FHCL यानी आईडीएफसी फाइनेंशियल होल्डिंग कंपनी लिमिटेड का अमलगमेशन IDFC लिमिटेड में किया जाएगा जिसकी इफेक्टिव डेडलाइन 30 सितंबर है. 1 अक्टूबर को आईडीएफसी लिमिटेड का अमलगमेशन IDFC First Bank में किया जाएगा. इसके लिए इफेक्टिव डेट 1 अक्टूबर है.

10 अक्टूबर तय किया गया है रिकॉर्ड डेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिकॉर्ड डेट 10 अक्टूबर तय किया गया है. इसके तहत जिन शेयर होल्डर्स के पास 10 अक्टूबर को आईडीएफसी लिमिटेड का शेयर होगा उन्हें IDFC FIRST Bank का शेयर इश्यू और अलॉट किया जाएगा. शेयर एक्सचेंज रेशियो के तहत आईडीएफसी लिमिटेड का 100 शेयर होने पर शेयर होल्डर्स को आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का 155 शेयर जारी किया जाएगा.

IDFC FIRST Bank के लिए क्या-क्या अच्छा होगा?

इस हफ्ते IDFC FIRST Bank का शेयर 74 रुपए पर बंद हुआ, वहीं, IDFC Ltd का शेयर 112 रुपए पर बंद हुआ है. इस स्कीम के इफेक्टिव हो जाने के बाद आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का कॉर्पोरेट स्ट्रक्चर सिंपलीफाइड हो जाएगा. शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो यह पूरी तरह प्रोफेशनली मैनेज बैंक हो जाएगा. इसके अलावा IDFC First Bank में 600 करोड़ का कैश फ्लो आएगा.

सस्ते में खरीदें IDFC FIRST Bank का शेयर

अगर आप आईडीएफसी फर्स्ट बैंक शेयर खरीदना चाहते हैं तो यह फिलहाल 74 रुपए पर है. अगर आपके पास IDFC Ltd का 100 शेयर है तो वर्तमान में इसकी वैल्यु 11200 रुपए है. 10 अक्टूबर तक आपने अगर इस शेयर को होल्ड किया तो आपको IDFC FIRST Bank का 155 शेयर इश्यू किया जाएगा. इसका मतलब, हर शेयर की कीमत आपको 72 रुपए के करीब बनती है. ऐसे में स्मार्ट निवेशक अगर आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का शेयर खरीदने चाहते हैं तो यह उनके लिए फायदेमंद डील होगी. 10 अक्टूबर तक आपको IDFC Ltd का शेयर जितना निचले स्तर पर मिलता है, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का शेयर उतने डिस्काउंट पर खरीदने का मौका मिलेगा.