IDBI Bank Q2 Results: आईडीबीआई बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. नेट प्रॉफिट 60 फीसदी के सालाना उछाल के साथ 1323 करोड़ रुपए रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम यानी NII 12 फीसदी उछाल के साथ 3067 करोड़ रुपए रही. नेट एडवांस में 15 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह 168502 करोड़ रुपए रहा. बीते हफ्ते यह शेयर 67 रुपए (IDBI Bank Share Price) पर बंद हुआ.

NPA में बड़ी गिरावट दर्ज की गई

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक,  ग्रॉस NPA सालाना आधार पर 1161 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट के साथ 4.90 फीसदी पर आ गया. नेट NPA 77 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट के साथ 0.39 फीसदी रहा. प्रोविजन कवरेज रेशियो 99.10 फीसदी रहा. 

रिटर्न ऑन असेट्स में बड़ा उछाल

Q2 में बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 2072 करोड़ रुपए का रहा. नेट इंटरेस्ट मार्जिन 4.33 फीसदी है. रिटर्न ऑन असेट्स 50 बेसिस प्वाइंट्स के सुधार के साथ 1.59 फीसदी रहा. रिटर्न ऑन इक्विटी 384 बेसिस प्वाइंट्स के सुधार के साथ 19.05 फीसदी रहा.

IDBI Bank Share Price History

बीते हफ्ते IDBI Bank का शेयर 67 रुपए पर बंद हुआ. एक हफ्ते में 5.3 फीसदी और एक महीने में 6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. तीन महीने का रिटर्न 17 फीसदी, इस साल अब तक 23 फीसदी और एक साल में करीब 50 फीसदी का उछाल आया है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें