IDBI बैंक का स्पेशल ऑफर, ऑनलाइन शॉपिंग पर पाएं 71 फीसदी डिस्काउंट
vvalyou पर इलेक्ट्रिक आइट्म जैसे- हैडफोन, लैपटॉप, माइक्रोवेव, पॉवर बैंक, रेफ्रिजरेटर, स्पीकर, टेलीवीजन, वॉशिंग मशीन जैसे प्रोडक्ट्स खरीदे जा सकते हैं.
आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑफर लॉन्च किया है. बैंक ने डेबिड कार्ड होल्डर्स के लिए ई-कॉमर्स कंपनी vvalyou.com से शॉपिंग करने पर हर प्रोडक्ट पर 71 प्रतिशत तक का डिस्काउंट देने का ऐलान किया है. यह डिस्काउंट शॉपिंग के दौरान IDBI बैंक के डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर ही मिलेगा.
आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने बताया कि 71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर उन्होंने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म vvalyou.com के साथ एक करार किया है. इस करार के तहत जो लोग vvalyou पर शॉपिंग के दौरान आईडीबीआई बैंक डेबिट कार्ड (IDBI Bank Debit Card) या क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर ग्राहकों के 71 फीसदी तक की छूट दी जा रही है. यह ऑफर केवल 31 जनवरी तक ही है.
vvalyou पर इलेक्ट्रिक आइट्म जैसे- हैडफोन, लैपटॉप, माइक्रोवेव, पॉवर बैंक, रेफ्रिजरेटर, स्पीकर, टेलीवीजन, वॉशिंग मशीन जैसे प्रोडक्ट्स खरीदे जा सकते हैं.
जिन सामान पर 71 प्रतिशत तक डिस्काउंट दिया जा रहा है उनमें बैग, लैपटॉप बैग, हैंड बैग, स्कूल बैग, टी-शर्ट, गैस चूल्हा, स्टेनलैस स्टील के बर्तन शामिल हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
Vvalyou ई-कॉमर्स कंपनी दिल्ली की एक कंपनी है. आईडीबीआई के अलावा यह कंपनी अपने उत्पादों पर 10 से लेकर 50 फीसदी तक का डिस्काउंट दे रही है. यहां फैशन और मेकअप प्रोडक्ट्स पर खासा डिस्काउंट मिल रहा है.