IDBI Bank ने मंगलवार को कहा कि उसे कथित तौर पर अधिक इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का लाभ लेने के लिए ब्याज और जुर्माने समेत 2.97 करोड़ रुपये की जीएसटी मांग का नोटिस मिला है. बैंक ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि देहरादून राज्य कर विभाग ने आईटीसी के कथित अतिरिक्त लाभ और उपयोग के लिए वित्त वर्ष 2018-19 से संबंधित माल एवं सेवा कर (GST) नियमों के तहत एक आदेश जारी किया है. इस आदेश में 1.42 करोड़ रुपये की कर मांग के साथ बैंक पर 1.41 करोड़ रुपये का ब्याज और 14 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IDBI Bank ने कहा, "बैंक कानून के मुताबिक इस मामले में अपील सहित उचित कानूनी तरीका अपनाने के बारे में विचार कर रहा है."

4 फीसदी टूटा शेयर

IDBI Bank का शेयर मंगलवार को कारोबार के दौरान 4 फीसदी टूटा है. ये शेयर मंगलवार को करीब 85 रुपये पर कारोबार कर रहा था. पिछले एक साल में शेयर ने इन्वेस्टर्स को करीब 59 फीसदी और 6 महीने में 34 फीसदी तक का रिटर्न दे चुकी है. IDBI Bank का 52 वीक लो 52.55 रुपये और 52 वीक हाई 98.70 रुपये है.