सरकार ने IDBI Bank के लिए परिसंपत्ति मूल्यांकनकर्ताओं से बुधवार को एक नया अनुरोध प्रस्ताव (RFP या Request for proposal) आमंत्रित किया. गौरतलब है कि सरकार ने आईडीबीआई बैंक की रणनीतिक बिक्री का फैसला किया है. निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) ने आरएफपी जारी करते हुए कहा कि परिसंपत्ति मूल्यांकनकर्ता पांच जनवरी तक अपनी बोली जमा कर सकते हैं. 

बीते हफ्ते बिड प्रोसेस कैंसिल कर दी गई थी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

DIPAM ने आईडीबीआई बैंक के लिए परिसंपत्ति मूल्यांकनकर्ता की नियुक्ति की बोली प्रक्रिया (bid process) पिछले सप्ताह रद्द कर दी थी. बोलीदाताओं की तरफ से अपेक्षित प्रतिक्रिया नहीं मिलने के चलते ऐसा किया गया. एक अधिकारी ने कहा था कि बोलीदाताओं से बेहतर रुचि प्राप्त करने के लिए कुछ बोली मानदंडों की समीक्षा के बाद जल्द ही एक नया आरएफपी आमंत्रित किया जाएगा. 

61% हिस्सेदारी बेचना चाहती है सरकार

आवेदन करने वाले परिसंपत्ति मूल्यांकनकर्ताओं को भारतीय दिवाला और शोधन अक्षमता बोर्ड, सेबी या भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट संस्थान (ICAI) के पास पंजीकृत होना जरूरी है. सरकार एलआईसी के साथ मिलकर आईडीबीआई बैंक में लगभग 61 फीसदी हिस्सेदारी बेच रही है. इसके लिए जनवरी में कई अभिरुचि पत्र (EOI) मिले थे. DIPAM के सचिव तुहिन कांत पाण्डेय ने पिछले हफ्ते कहा था कि आईडीबीआई बैंक रणनीतिक बिक्री सौदा आगे बढ़ रहा है, लेकिन यह चालू वित्त वर्ष में पूरा नहीं हो पाएगा.