ICICI Securities Q2 result: स्टॉक ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) ने जुलाई-सितंबर तिमाही का नतीजा कर दिया है. दूसरी तिमाही में कंपनी का कंसोलिटेडे नेट प्रॉफिट 41 फीसदी बढ़कर 424 करोड़ रुपये रहा. एक वर्ष पहले समान तिमाही में मुनाफा 300.41 करोड़ रुपये रहा था. बेहतर नतीजे के साथ कंपनी निवेशकों को अंतरिम डिविडेंड का तोहफा दिया. ICICI Securities ने 12 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है.

12 रुपये प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑपरेशन से रेवेन्यू बढ़कर 1,249 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की तिमाही में 858.46 करोड़ रुपये से 45.49% अधिक है. कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 12 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के डिविडेंड को भी मंजूरी दी. कंपनी ने डिविडेंड भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट 27 अक्टूबर, 2023 घोषित की है.

ये भी पढ़ें- नई तकनीक से करें केले की खेती, 60 दिन पहले तैयार होगी फसल, बढ़ेगा मुनाफा

कंपनी डीलिस्टिंग की प्रक्रिया में है. कंपनी के शेयरधारकों को उनके प्रत्येक 100 शेयरों के लिए आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के 67 शेयर आवंटित किए जाएंगे.  आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) ने कहा कि बोर्ड ने कम्पलायंस एंड लीगल हेड अंकित शर्मा का इस्तीफा भी मंजूर कर लिया है. इस्तीफा 7 दिसंबर, 2023 से प्रभावी होगा.