ICICI लोम्बार्ड ने पॉलिसीबाजार के साथ की साझेदारी, शेयर पर रखें नजर
General Insurance: इस पार्टनरशिप में मोटर इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस, ट्रैवल इंश्योरेंस, होम लोन और बिजनेस इंश्योरेंस सहित इंश्योरेंस प्रोडक्ट की एक बड़ी रेंज के साथ लगभग 10 मिलियन ग्राहकों तक पहुंच शामिल है.
General Insurance: प्राइवेट सेक्टर की जनरल इंश्योरेंस कंपनी आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी (ICICI Lombard General Insurance Company) ने पॉलिसीबाजार (Policybazaar) से साझेदारी की है. दोनों के बीच यह रणनीतिक साझेदारी आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के व्यापक प्रोडक्ट पोर्टफोलियो और पॉलिसीबाजार की व्यापक पहुंच को एक साथ लाती है, जो भारतीय कंज्यूमर्स के लिए इंश्योरेंस सॉल्यूशन (बीमा समाधान) तक पहुंच को आसान बनाती है. ICICI लोम्बार्ड का शेयर गिरावट के साथ 1696.90 के स्तर पर बंद हुआ.
1 करोड़ ग्राहकों तक पहुंच
इस पार्टनरशिप में मोटर इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस, ट्रैवल इंश्योरेंस, होम लोन और बिजनेस इंश्योरेंस सहित इंश्योरेंस प्रोडक्ट की एक बड़ी रेंज के साथ लगभग 10 मिलियन ग्राहकों तक पहुंच शामिल है. इस साझेदारी में पॉलिसीबाजार प्लेटफॉर्म की कई व्यावसायिक लाइन, रिटेल ग्राहकों के लिए पॉलिसीबाजार.कॉम, कॉरपोरेट्स के लिए बिजनेस के लिए पीबी और चैनल पार्टनर्स के लिए पीबी पार्टनर्स को शामिल करना शामिल है. यह साझेदारी इंश्योरेंस डिस्ट्रीब्यूशन को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाएगी और यह सुनिश्चित करेगी कि डिजिटल प्लेटफॉर्म की सुविधा के माध्यम से देश के हर कोने तक व्यापक कवरेज पहुंचे.
ये भी पढ़ें- शॉर्ट-टर्म में कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने ये 2 Stock, नोट करें टारगेट और स्टॉप लॉस
ICICI Lombard के चीफ - रिटेल एंड गवर्नमेंट बिजनेस, आनंद सिंघी ने कहा कि गुड़ी पाडवा (Gudi Padwa) के शुभ अवसर पर हम ग्राहकों को हमारे इनोवेटिव इंश्योरेंस सॉल्यूशन प्रदान करने के लिए पॉलिसीबाजार (Policybazaar) के साथ जुड़कर खुश हैं. लोगों तक इंश्योरेंस की पहुंच बढ़ाने में डिजिटल डिस्ट्रीब्यूशन की महत्वपूर्ण भूमिका को पहचानते हुए, हमारा लक्ष्य कंज्यूमर्स को बिना किसी रुकावट इंश्योरेंस खरीदने के लिए एक आसान से पहुंच वाला और व्यापक प्लेटफॉर्म प्रदान करके भारत में इंश्योरेंस का डेमोक्रेटाइज करना है. हमारा लक्ष्य लगभग 10 मिलियन कंज्यूमर्स को पसंद और पारदर्शिता के साथ सशक्त बनाना है जो उनकी बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए हमारे समर्पण को दिखाता है.
इस साझेदारी पर टिप्पणी करते हुए पीबी फिनटेक (PB Fintech) के ज्वॉइंट ग्रुप सीईओ सरबवीर सिंह ने कहा कि हम पॉलिसीबाजार में ICICI Lombard का स्वागत करते हुए बहुत खुश और उत्साहित हैं. यह साझेदारी हमारे ग्राहकों को आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के अनूठे इंश्योरेंस प्रोडक्ट और बेहतर अनुभव प्रदान करेगी. यह देश में '2047 तक सभी के लिए बीमा' के लक्ष्य को आगे बढ़ाने की हमारी साझा प्रतिबद्धता पर भी आधारित है.