भारत की प्रमुख प्राइवेट नॉन-लाइफ इंश्योरेंस कंपनी आईसीआईसीआई लोम्बार्ड (ICICI Lombard) ने आग जैसी आपदा से निपटने के लिए एक IoT (Internet of Things) बेस्ड डिवाइस बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया है. कंपनी को इस प्रोडक्ट को अपने ग्राहकों को पेश करने के लिए पेटेंट भी हासिल हुआ है. ICICI लोम्बार्ड द्वारा यह इंडस्‍ट्री में अपने तरह का पहला पहल है और कंपनी SME और कॉर्पोरेट संस्थानों को इस उत्पाद की पेशकश करेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तकनीक के क्षेत्र में हो रहे विकास ने आम लोगों की जिंदगी को काफी आसान बनाया है. इसी कड़ी में इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) भी है. IoT उपकरणों के डेवलपमेंट ने एंड ऑफ यूजर्स को सेवाएं प्रदान की हैं. मानव द्वारा होने वाली गलतियों या उपकरणों की खराबी के कारण अचानक से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में IoT उपकरणों को भी पेश किया गया है. उपकरणों की खराबी के कारण ऐसे ही एक संभावित दुर्घटना आग की आपदा भी है.

ये भी पढ़ें- Axis Bank के ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, बैंक ने FD पर ब्याज दर 1.15% तक बढ़ाई, चेक करें नए रेट्स

ग्राहकों को तकनीकी रूप से मजबूत समाधान

यह पेटेंट इलेक्ट्रिक IoT सॉल्‍यूशन एसएमई और कॉरपोरेट्स के लिए तैयार एक B2B डिवाइस है. यह सॉल्यूशन वास्तविक समय के आधार पर अगर जरूरी हो तो सूचित करने और नियंत्रित करने के लिए इलेक्ट्रिसिटी से जुड़े खतरों की निगरानी करता है. इस पेटेंट का उपयोग करते हुए कंपनी का लक्ष्य अपने संसाधनों को मजबूत करना है, जिससे ग्राहकों को तकनीकी रूप से मजबूत और क्‍वालिटी समाधान प्रदान किया जा सके.

आग लगने की घटनाएं बढ़ीं

ICICI लोम्बार्ड के चीफ ऑफ अंडरराइटिंग, क्‍लेम्‍स और रीइंश्‍योरेंस, संजय दत्ता ने इस पेटेंट के बारे में कहा कि कमर्शियल और रेजिडेंशियल बिल्डिंग में आग की घटनाओं की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. देश भर में विशेष रूप से घनी आबादी वाले महानगरों में बहुत से इंफ्रास्ट्रक्चर यानी बुनियादी ढांचे पर यह खतरा बना रहता है. एक सुरक्षित और विश्वसनीय सिस्‍टम को सक्षम करने के लिए बिजली वितरण के प्रबंधन, प्‍लान, निगरानी और नियंत्रण के लिए आधुनिक तकनीक की आवश्यकता है. लाखों ग्राहकों को इस तरह का अत्याधुनिक जोखिम समाधान प्रदान करने के लिए ICICI लोम्बार्ड के लिए टेक्‍नोलॉजी हमेशा से ही प्राथमिकता में रही है और यह हमारे लिए एक प्रमुख प्रेरक शक्ति भी रही है.

ये भी पढ़ें- इस बैंक में है सैलरी अकाउंट तो मिलेगा 1.20 करोड़ रुपए का मुफ्त फायदा, बच्चों की पढ़ाई के लिए देगा 24 लाख

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Business Idea: 4.8 लाख रुपए में शुरू करें मेडिकेटेड घी बनाने का काम, हर महीने कमाएं मोटा मुनाफा

रिस्क सॉल्यूशंस के रूप में काम करेगा

IoT-बेस्‍ड सिस्‍टम के इस पेटेंट अप्रूवल के साथ, हमारा लक्ष्य न सिर्फ अपने ग्राहकों को बीमा कवर प्रदान करना है, बल्कि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना और खतरों को रोकना भी है. यह उपकरण ग्राहकों के लिए एक नए जोखिम समाधान के रूप में काम करेगा. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में हमारे द्वारा किया गया कई नयापन, तकनीक-सक्षम बीमा समाधान पेश करने से आईसीआईसीआई लोम्बार्ड को अपने क्षेत्र की दूसरी कंपनियों पर बढ़त मिली है.