ICICI Lombard Dividend, Q2 Results: जनरल इंश्योरेंस कंपनी आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस ने शुक्रवार (18 अक्टूबर) को नतीजों का ऐलान कर दिया है. चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में इंश्योरेंस कंपनी के मुनाफे में 20 फीसदी बढ़ोतरी हुई है. नतीजे के साथ-साथ बीमा कंपनी ने निवेशकों के लिए अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) की घोषणा की है. कंपनी ने 55% अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. शुक्रवार को शेयर 1.20 फीसदी गिरकर 2014.90 रुपये पर बंद हुआ है.

ICICI Lombard Dividend, Q2 Results: 20% बढ़ा मुनाफा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, FY25 की सितंबर तिमाही में ICICI Lombard का मुनाफा 20 फीसदी बढ़कर 694 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. पिछले साल इसी तिमाही में मुनाफा 577 करोड़ रुपये था. इस दौरान कुल आय बढ़कर 5,850 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 6,272 करोड़ रुपये थी.

ये भी पढ़ें- इस सरकारी बैंक ने Diwali से पहले ग्राहकों को दिया झटका, महंगा हो गया Loan लेना, जानिए लेटेस्ट रेट्स

कंपनीकी नेट प्रीमियम इनकम एक साल पहले की समान तिमाही के 4,240 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,835 करोड़ रुपये हो गई. इस दौरान कंपनी का कुल खर्च एक साल पहले इसी अवधि के 4,452 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,186 करोड़ रुपये हो गया. आईसीआईसीआई लोम्बार्ड का सॉल्वेंसी अनुपात सितंबर के अंत में 265% था, जबकि पिछले साल सितंबर के अंत में यह 259% था. यह न्यूनतम विनियामक जरूरत 150% से अधिक है.

ICICI Lombard Dividend, Q2 Results: 55% डिविडेंड का ऐलान

जनरल इंश्योरेंस कंपनी के बोर्ड ने अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया. बोर्ड ने 10 रुपये फेस वैल्यू पर 55% यानी 5.5 रुपये प्रति इक्विटी शेयर अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की. बोर्ड ने अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 28 अक्टूबर 2024 तय की है. अंतरिम डिविडेंड का भुगतान कंपनी के इक्विटी शेयरधारकों को शनिवार, 16 नवंबर, 2024 को या उससे पहले किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- LED लाइट्स बनाने वाली कंपनी का शेयर चमकाएगा पोर्टफोलियो, 30% तक मिल सकता है रिटर्न, जानें टारगेट

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)